पीएम मोदी के धन्यवाद प्रस्ताव पर राहुल गांधी का प्रहार, बोले- दो हिंदुस्तान बनाए जा रहे हैं

संसद परिसर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने जवाब में कहा कि मैंने सदन में 3 बातें कही थीं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी बात का जवाब नहीं दिया।;

Update: 2022-02-08 16:21 GMT

संसद (Parliament) में पीएम मोदी (PM Modi) के द्वारा सोमवार और मंगलवार को लोकसभा-राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की। जिसके बाद पीएम के भाषण को लेकर विपक्षी दलों ने जोरदार विरोध किया। पीएम मोदी ने मंगलवार को इसे आपातकाल, सिख विरोधी दंगों और कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए जिम्मेदार ठहराया और कहा कि लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा पारिवारिक दलों से है।

इसके बाद संसद परिसर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने जवाब में कहा कि मैंने सदन में 3 बातें कही थीं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी बात का जवाब नहीं दिया। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने पहले भी कोविड को लेकर कहा था कि कोरोना से खतरा है और मेरी किसी ने नहीं सुनी। मैंने सदन में कहा है कि पाकिस्तान और चीन से खतरा है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। इसको लेकर भी पीएम की तरफ से को जवाब नहीं मिला।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मेरे परनाना ने देश की सेवा की। उन्होंने अपना पूरा जीवन इस देश को दे दिया। मुझे अपने परनाना के लिए किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। वह कांग्रेस से डरते हैं क्योंकि कांग्रेस सच बोलती है। संसद में प्रधानमंत्री का पूरा भाषण कांग्रेस पर था। लेकिन कांग्रेस के बलिदान को वो नहीं जानते हैं।

मंगलवार को राज्यसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने केंद्र में अपने शासन के दौरान 50 राज्य सरकारों को बर्खास्त कर दिया। कांग्रेस हाईकमान के काम करने के 3 तरीके हैं। पहला बदनाम करना, दूसरा अस्थिर करना और तीसरा बदनाम करना। उन्होंने इन्हीं सिद्धांतों के साथ काम किया है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 6-7 दशकों में फारूक अब्दुल्ला, चौधरी देवी लाल, चौधरी चरण सिंह, सरदार बादल सिंह की सरकारों को किसने परेशान किया। सभी जानते हैं कि कांग्रेस ने भारत के इतिहास में सरकारों को अस्थिर करने के लिए किस तरह के हथकंडे अपनाए हैं। लगता है कांग्रेस की सोच को अर्बन नक्सलियों ने हाईजैक कर लिया है।

Tags:    

Similar News