राहुल गांधी का केंद्र पर तंज, अर्थव्यवस्था बर्बाद कर रही मोदी सरकार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया है।;
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एमएसएमई क्षेत्र के लोगों को नगद ना देना अर्थव्यवस्था की बर्बादी है।
राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि सरकार कोरोना वायरस के संकट के समय लोगों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के क्षेत्र की इकाइयों को नकद सहयोग नहीं देकर अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही है।
राहुल गांधी ने एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि सरकार लोगों और एमएसएमई को कैश सहयोग देने से इनकार करके अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रही है। यह एक तरह से सरकार की नोटबंदी पार्ट 2 है।