विदेश से लौटे राहुल, ईरानी ने कहा जिसने गुलाम बनाया उसी से भारत की शिकायत, टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ गांधी परिवार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज ब्रिटेन दौरे से वापस आ गए हैं। लंदन में राहुल के बयान पर स्मृति ईरानी ने जमकर हमला बोला है। ईरानी ने कहा कि जिसने भारत को गुलाम बनाया उसी से शिकायत कर रहे हैं राहुल गांधी।;
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ब्रिटेन दौरे पर गए हुए थे। आज वे विदेश से वापस लौट आए हैं। राहुल गांधी ने विदेश में भारत की लोकतंत्र पर सवाल उठाते हुए कहा था कि संसद में हमें बोलने नहीं दिया जाता है। राहुल के इस बयान पर विपक्ष लगातार हमलावर हो रहे हैं। इसको लेकर संसद में भी खूब बहस हो रहा है। कल भी संसद में राहुल गांधी के बयान पर जमकर हंगामा हुआ था, इसके कारण से संसद की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद आज एक बार फिर से संसद की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई। इसके कारण से लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
ईरानी ने राहुल पर बोला हमला
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के बयान पर जमकर बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एक ऐसे देश में जाकर विदेशी ताकतों का आह्वान किया जिसका इतिहास भारत को गुलाम बनाने का रहा है। राहुल गांधी ने भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाने का काम किया है। उन्होंने अपना खेद व्यक्त किया है कि विदेशी ताकतें आकर भारत पर धावा क्यों नहीं बोल देती। ईरानी ने आगे कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहती हूं आपने विदेश में कहा कि देश में उन्हें किसी विश्वविद्यालय में बोलने का अधिकार नहीं है। ऐसा है तो 2016 में दिल्ली में जब एक विश्वविद्यालय में भारत तेरे टूकड़े होंगे का नारा लग रहा था तब आपने वहां जाकर इसका समर्थन किया वो क्या था। राहुल के इस बयान पर बीजेपी में खूब गुस्सा देखा जा रहा है। बीजेपी ने कहा कि राहुल गांधी को अपने बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
विपक्ष ED ऑफिस तक करेंगे पैदल मार्च
एक तरफ जहां बीजेपी राहुल गांधी को निशाना बना रही है तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष के नेताओं ने अडाणी मामले की JPC से जांच की मांग कर रही है। दोनों पार्टियां अपनी-अपनी मांग के साथ हंगामा कर रही है। इसके लिए विपक्षी दल आज ED ऑफिस तक पैदल मार्च करेंगे और जांच एजेंसी से अडाणी मामले की शिकायत करेंगे।