बड़ी खबर: दिल्ली में नहीं हरियाणा में दिखा रेल रोको आंदोलन का असर, इन जिलों में रेलवे ट्रैक किया ब्लॉक

किसानों ने रेल रोको अभियान के दौरान अंबाला और पलवल ने रेलवे ट्रैकों को ब्लॉक कर दिया है।;

Update: 2021-02-18 08:55 GMT

कृषि कानूनों के खिलाफ गुरुवार को किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी है। इसी बीच हरियाणा के पलवल में रेल रोको आंदोलन का खासा असर देखा गया है। दिल्ली की तरफ आने वाले रेलवे ट्रैकों को रोका जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों ने रेल रोको अभियान के दौरान अंबाला और पलवल ने रेलवे ट्रैकों को रोक दिया है। पलवल के ऑटोहा गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग पर किसानों ने ट्रैक को ब्लॉक कर दिया है। हरियाणा के कई जिलों में पुलिस नियंत्रण फेल दिख रहा है। पलवल में हजारों किसानों ने रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, किसानों ने रेल रोको आंदोलन पर पलवल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी व्यवस्था की गई हैं, करीब 300 लोग यहां मौजूद हैं। हमें यहां रेल रुकने नहीं देना और देखना है कि संपत्ति का कोई भी नुकसान न हो। हम किसानों को ट्रैक पर नहीं आने देंगे।

बता दें कि हरियाणा के अलावा पंजाब में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने रेल रोको आंदोलन के तहत अमृतसर में रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया है। फतेहगढ़ साहिब में किसान संगठनों ने रेल रोक दी है। वहीं बिहार में भी रेल रोको आंदोलन के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। पटना में सचिवालय हाल्ट पर रेलवे ट्रैक को पप्पू यादव की पार्टी ने जाम कर दिया है। तो जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शन हो रहा है। 

Tags:    

Similar News