दिल्ली किसान हिंसा के बाद रेलवे ने दी सुविधा, आज जिन यात्रियों की छूटी है ट्रेन, मिलेगा वापस पूरा पैसा

दिल्ली में आज किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद रेलवे ने बड़ा ऐलान किया।;

Update: 2021-01-26 16:33 GMT

दिल्ली में आज किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद रेलवे ने बड़ा ऐलान किया। रेलवे ने कहा कि आज हिंसा की वजह से जिन लोगों की ट्रेन छूट गई है, उन सभी को पैसा वापस दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे ने मंगलवार को घोषणा की कि वह उन यात्रियों को पूरा पैसा देगी जो आज रात 9 बजे तक दिल्ली के किसी भी रेवले स्टेशन पर पहुंचने में असमर्थ रहे। उनसे अनुरोध है कि ई-टिकट के माध्यम से टीडीआर और ई-टीडीआर के लोगों को पैसा दिया जाएगा।

उत्तर रेलवे ने कहा ने कहा कि आज रात 9 बजे तक दिल्ली के सभी स्टेशनों से प्रस्थान करने वाली सभी ट्रेनों के लिए रिफंड के लिए आवेदन करें। दिल्ली में ट्रै्क्टर परेड के दौरान कई रास्ते बंद हो गए थे। दिल्ली के जमनापार पर पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए थे।

वहीं कई इलाकों में किसानों का मार्च निकला जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम भी हो गया ऐसे में जो लोग ट्रेन तक नहीं पहुंच पाए थे, उन सभी को रेलवे की तरफ से पैसा रिफंड मिलेगा। लेकिन इसके लिए आपको आवेदन करना होगा। 

Tags:    

Similar News