'हाउसफुल-4' के लिए बुक हुई स्पेशल ट्रेन, भारतीय रेलवे शुरू की ये नायाब योजना
पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने जानकारी दी थी कि मुंबई से दिल्ली तक एक विशेष ट्रेन जाएगी जिसमें फिल्म हाउसफुल 4 (Houseful 4) का प्रमोशन किया जाएगा।;
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने प्रमोशन और आय बढ़ाने का नायाब तरीका निकाल है। दरअसल रेलवे ने प्रमोशनल एक्टिविटी के लिए ट्रेन की बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 'प्रमोशन ऑन व्हील्स' (Promotion On Wheels) का नाम दिया गया है।
केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बुधवार को एक ट्वीट में जानकारी दी थी कि 16-17 अक्टूबर को मुंबई से दिल्ली तक एक विशेष ट्रेन जाएगी जिसमें फिल्म की टीम के साथ फिल्म हाउसफुल 4 (Houseful 4) का प्रमोशन किया जाएगा।
Railway's Novel Idea of Promotion on Wheels: A special train will be travelling from Mumbai to Delhi on 16th-17th October, to promote the upcoming film, Housefull 4, along with the film's team.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 16, 2019
I encourage more filmmakers to use this route to reach out to the masses. pic.twitter.com/OLPDqHwwib
रेल मंत्रालय ने भी अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लिखा कि कला, संस्कृति, फ़िल्मों, टीवी एवं खेलकूद आदि के प्रोत्साहन हेतु लिए गए निर्णय के तहत आज फिल्म 'हाउसफुल 4' के प्रमोशन हेतु पहली 'प्रमोशन ऑन व्हील्स' विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। फ़िल्मी कलाकार एवं मीडिया प्रतिनिधि इस ट्रेन में यात्रा करेंगे। इससे रेलवे को राजस्व की प्राप्ति भी होगी।
कला,संस्कृति,फ़िल्मों,टी वी एवं खेलकूद आदि के प्रोत्साहन हेतु लिए गए निर्णय के तहत आज फिल्म 'हाउसफुल 4′ के प्रमोशन हेतु पहली 'प्रमोशन ऑन व्हील्स' विशेष ट्रेन चलाई जायेगी। फ़िल्मी कलाकार एवं मीडिया प्रतिनिधि इस ट्रेन में यात्रा करेंगे। इससे रेलवे को राजस्व की प्राप्ति भी होगी । pic.twitter.com/Zj1HzCVeaL
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) October 16, 2019
पश्चिमी रेलवे की ओर से एक ट्वीट मे प्रेस रिलीज जारी की। इस रिलीज में कहा गया है कि इस कदम के तहत, रेलवे कई बड़े प्रोडक्शन हाउस को एप्रोच कर रही है। उनसे एफटीआर (फुल टैरिफ रेट) ट्रेन सुविधा का इस्तेमाल पैन इंडिया पब्लिसिटी और प्रमोशन के लिए इस्तेमाल करने का आग्रह किया है।
For promotion/publicity of Art, Culture,Cinema,TV, Sports etc.
— Western Railway (@WesternRly) October 15, 2019
,IR has come out with unique & novel initiative to publicise/promote campaigns through trains. 1st "Promotion on Wheels" Special Train will be run by IRCTC & Western Rly with Housefull 4 team to promote the film. pic.twitter.com/SmyIpNkfPY
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App