Video: रायपुर पुलिस ने महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार
एसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने बताया, 'कालीचरण महाराज मध्य प्रदेश के खजुराहो से 25 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम के पास किराए के मकान में रह रहे था।;
रायपुर पुलिस ने कालीचरण महाराज को महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने और राष्ट्रपिता की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे की प्रशंसा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कालीचरण महाराज को मध्यप्रदेश के खजुराहो में गिरफ्तार किया गया था।
एसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल ने बताया, 'कालीचरण महाराज मध्य प्रदेश के खजुराहो से 25 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम के पास किराए के मकान में रह रहे था। रायपुर पुलिस ने आज सुबह 4 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया। देर शाम तक पुलिस की टीम आरोपियों को लेकर रायपुर पहुंच जाएगी।
#WATCH Raipur Police arrests Kalicharan Maharaj from Madhya Pradesh's Khajuraho for alleged inflammatory speech derogating Mahatma Gandhi(Video source: Police) pic.twitter.com/xP8oaQaR7G— ANI (@ANI) December 30, 2021
रायपुर के पूर्व महापौर प्रमोद दुबे की शिकायत पर रायपुर के टिकरापारा थाने में कालीचरण महाराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। कालीचरण पर आईपीसी की धारा 505(2) और धारा 294 के तहत मामला दर्ज किया गया।
बता दें कि बीते रविवार को रायपुर के रावण भाटा मैदान में आयोजित धर्म संसद में बोलते हुए कालीचरण महाराज ने आरोप लगाया था कि इस्लाम का लक्ष्य राजनीति के माध्यम से राष्ट्र पर कब्जा करना है। इसके अलावा कालीचरण ने यह भी कहा था कि मैं नाथूराम गोडसे को सलाम करता हूं कि उन्होंने गांधी की हत्या की थी।
बता दें कि बीते बुधवार को पुणे पुलिस ने भी कालीचरण महाराज के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में केस दर्ज किया था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 19 दिसंबर को पुणे नातू बाग में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में कालीचरण महाराज और बाकी वक्ताओं ने भड़काऊं भाषण दिए थे।
इनके भाषणों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के आधार पर पुणे पुलिस ने इस कार्यक्रम का संज्ञान लिया। पुलिस ने कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के आरोप में धार्मिक नेताओं कालीचरण महाराज, मिलिंद एकबोटे, नंदकिशोर एकबोटे और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया।