राज ठाकरे बोले- शरद पवार जाति, धर्म और नफरत की राजनीति कर रहे, राज्य सरकार को फिर दी धमकी

औरंगाबाद में महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर बोलते हुए राज ठाकरे ने यह भी कहा कि राज्य में राजनीति "बुरे दौर" से गुजर रही है।;

Update: 2022-05-02 02:18 GMT

महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद में रविवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधा है। राज ठाकरे ने कहा, शरद पवार (Sharad Pawar) कहते हैं कि हम देश के खिलाफ हैं। पवार साहब, आप जाति और धर्म की नफरत की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने एनसीपी चीफ शरद पवार पर छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) पर जेम्स लेन द्वारा लिखी गई एक किताब पर महाराष्ट्र को जाति के आधार पर विभाजित करने का आरोप लगाया। 

राज ठाकरे ने बताया कि पवार ने कहा कि ब्रिटिश लेखक ने शिव शाहिर बाबासाहेब पुरंदरे, एक ब्राह्मण द्वारा प्रदान की गई जानकारी के आधार पर शिवाजी महाराज के बारे में झूठी और अपमानजनक बातें लिखीं। बाद में एक साक्षात्कार में लेखक ने स्पष्ट किया कि उन्होंने पुरंदरे से बात नहीं की थी।

'महाराष्ट्र में बुरा दौर'

औरंगाबाद में महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर बोलते हुए राज ठाकरे ने यह भी कहा कि राज्य में राजनीति "बुरे दौर" से गुजर रही है। उन्होंने कहा, औरंगजेब ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में एक पत्र लिखा था- कि शिवाजी एक महान नेता थे। हम इस इतिहास को भूल गए। यह हमारा महाराष्ट्र था। आज, हम हालत देख रहे हैं। वे महाराष्ट्र के खिलाफ बोल रहे हैं और राजनीति कर रहे हैं। 

लाउडस्पीकर पर दिया ये बयान

विवादित लाउडस्पीकर विवाद पर राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में मस्जिदों में लगे सभी लाउडस्पीकर 4 मई तक हटा दिए जाने चाहिए। उन्होंने धमकी दी कि यदि लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो मस्जिदों के सामने डबल आवाज के साथ हनुमान चालीसा बजायी जाएगी। राज ठाकरे ने कहा, ईद 3 मई को है। मैं उत्सव को खराब नहीं करना चाहता। लेकिन हम 4 मई के बाद नहीं सुनेंगे। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो हम दोहरी शक्ति के साथ हनुमान चालीसा बजाएंगे। मैं 4 मई से चुप नहीं रहने वाला हूं। अगर तब तक लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए, तो मैं आपको महाराष्ट्र की ताकत दिखाता हूं।

Tags:    

Similar News