Rajasthan Election 2023: सीएम गहलोत ने बीजेपी पर लगाया जनता को भड़काने का आरोप, शाह बोले- सरकार तो बीजेपी की ही बनेगी

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान का आज आखिरी दिन है। सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी और बीजेपी पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी के तमाम नेताओं का प्रयास है कि जनता को भड़काया जाए। पढ़िये उन्होंने और क्या-क्या कहा...;

Update: 2023-11-23 06:09 GMT

Rajasthan assembly election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का आज आखिरी दिन है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी ने एक-दूसरे पर प्रहार तेज कर दिया है। आज एक तरफ जहां ताबड़तोड़ रैलियां होने वाली हैं, वहीं प्रेसवार्ताओं का दौर भी दिनभर चलने वाला है। इसी कड़ी में सीएम गहलोत ने जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि गहलोत सरकार की विदाई तय हो चुकी है।  

मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि गुजरात में 2017 के चुनाव में मुझे वहां का प्रभारी बनाया गया था। तब मोदी जी ने कहा था कि अगर मारवाड़ी की बात मान लोगे तो मैं कहां जाऊंगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब स्वयं राजस्थान आ रहे हैं। लेकिन मैं तो नहीं कह रहा हूं कि गुजराती की बात मानोगे तो मैं कहां जाउंगा। उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान के लोगों का हूं, आपसे दूर नहीं हूं।

बीजेपी की भाषा पर जताई आपत्ति

सीएम गहलोत ने बीजेपी के नेताओं की भाषा पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि हमने जनता को 10 गारंटियों दी हैं, बीजेपी को उस पर बहस करना चाहिए, उसकी कमियां बतानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के जितने भी नेता सुबह से शाम तक राजस्थान में आते हैं, एक तरह की भाषा बोलते हैं। उन्होंने बीजेपी के नेताओं की भाषा को हिंसात्मक भाषा की संज्ञा दी। कहा कि जनता को इस तरह से भड़काने का अधिकार भाजपा को नहीं है। 

शाह बोले- राजस्थान में सरकार तो बीजेपी की ही बनेगी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी राजस्थान चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत की सरकार से राजस्थान के लोग परेशान हो चुके हैं। हर मोर्चे पर गहलोत सरकार विफल साबित हुई है। राजस्थान के लोगों ने मन बना लिया है कि कांग्रेस की विदाई करेंगे। यहां पढ़िये विस्तृत खबर...

Tags:    

Similar News