Rajasthan Election 2023: राजस्थान में वोटिंग खत्म, राज्य में बदलेगा राज या कायम रहेगा रिवाज
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।;
Rajasthan Assembly Election 2023 Voting Live Updates: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला। राज्य में 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ। करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया।
दरअसल, राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर 5.25 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। इस चुनाव में मतदान करवाने के लिए पौने तीन लाख से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी में देखने को मिला। अधिकारियों की तरफ से जानकारी दी गई कि 199 सीटों पर हुए चुनाव में 1862 उम्मीदवार मैदान में थे। कुल 5,25,38,105 मतदाताओं में 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल थे। जिनमें 18-19 आयु वर्ग की बात करें तो 22,61,008 नए मतदाता थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चला।
5 बजे तक 68.24 फीसदी वोटिंग
राजस्थान विधानसभा चुनाव में वोटिंग का आखिरी घंटा चल रहा है। भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में 5 बजे तक 68.24 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। 6 बजे के बाद बूथ में मौजूद लोगों को ही वोट देने की इजाजत होगी।
राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में होंगे: प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में होंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी रिकॉर्ड अंतर से जीतेगी और 2013 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देगी। पार्टी पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में सरकार बनाएगी और 163 से ज्यादा सीटें जीतेगी।
दोपहर 3 बजे तक 55.63 फीसदी दर्ज
चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 55.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। राज्य में वोटिंग की रफ्तार काफी धीमी रही है।
मतदान प्रक्रिया पर बोले सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राज्य में चुनाव पर बोलते हुए कहा कि मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है और लोग बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और अंत में फैसला जनता करेगी। जनता का जनादेश है। सभी को स्वीकार्य होगा। मुझे विश्वास है कि 3 दिसंबर को हमें अच्छी खबर मिलेगी।
फतेहपुर में दो गुटों में झड़प
राजस्थान में मतदान के बीच शनिवार को राज्य के सीकर जिले के फतेहपुर शहर में दो समूहों के बीच झड़प की खबर आई। जानकारी के मुताबिक, दोनों गुटों के लोगों ने पथराव किया, जबकि कुछ ने अपने घरों की छत से भी पथराव किया.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और अर्धसैनिक बल मौके पर पहुंच गए। इससे संबंधित खबर यहां क्लिक कर पढ़ें...
बीजेपी ने राहुल गांधी पर लगाया चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मतदान के दिन राहुल गांधी पर राजस्थान चुनाव से संबंधित अपने एक्स पोस्ट के जरिए चुनाव दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने चुनाव आयोग से उनका अकाउंट सस्पेंड करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इससे संबंधित खबर यहां क्लिक कर पढ़ें...
दोपहर 1 बजे तक 40.27 प्रतिशत मतदान
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, राजस्थान में दोपहर 1 बजे तक 40.27 प्रतिशत मतदान हुआ।
कांग्रेस के लिए उत्साह...प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के प्रति उत्साह है। लोग खुशी से वोट कर रहे हैं। जिस तरह से कांग्रेस ने काम किया है और पार्टी ने जो गारंटी दी है, उससे उत्साह है। जो मैनेजमेंट किया है। कोविड के दौरान राज्य सरकार ने लोगों के बीच सरकार के प्रति सकारात्मक सोच पैदा की है। कांग्रेस सरकार अच्छे बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने डाला वोट
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान के कोटा में अपना वोट डाला। साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोकतंत्र के पर्व में अपनी पूरी भागीदारी दिखाएं। ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।
सुबह 11 बजे तक 24.74 फीसदी मतदान
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, राजस्थान में सुबह 11 बजे तक 24.74 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में वोटिंग की रफ्तार कुछ सुस्त नजर आ रही है। हालांकि, जैसे-जैसे दिन चढ़ रह है, वोटिंग में तेजी आने की संभावना है।
सीएम ने चिरंजीवी स्थ्य बीमा योजना पर क्या कहा
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि हमने स्वास्थ्य के अधिकार पर एक कानून पारित किया है। हमने 50 लाख रुपये का बीमा किया है। इसमें सभी को सुरक्षा है। यह पहले ही लागू किया जा चुका है।
चुरू में मतदान केंद्र पर झड़प
राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच चुरू में आज मतदान शुरू होने के बाद एक मतदान केंद्र पर झड़प हो गई। एक पोलिंग एजेंट का आरोप है कि वहां 4-5 लोगों ने उन पर हमला किया और उन्हें मामूली चोटें आईं।
अशोक गहलोत ने सरदारपुरा में वोट डाला
सरदारपुरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान में सरकार दोहराएगी। आज के बाद वे भारतीय जनता पार्टी दोबारा दिखाई नहीं देगी।
वैभव गहलोत बोले- बीजेपी घबराई हुई है
सरदारपुरा में कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि कांग्रेस को राज्य में बहुमत मिलेगा। बीजेपी घबराई हुई है क्योंकि उन्हें पता है कि वे राज्य में हार जाएंगे।
सुबह 9 बजे तक 9.77 फीसदी मतदान
राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से 199 पर मतदान हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक, राजस्थान में सुबह 9 बजे तक 9.77 फीसदी मतदान हुआ है। राजस्थान में राज और रिवाज बदलने की जंग जारी है।
किरोड़ी लाल मीणा बोले- मतदान को लेकर लोगों में उत्साह
सवाई माधोपुर से बीजेपी सांसद और प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा कहते हैं कि मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। लोकतंत्र के इस सबसे बड़े त्योहार में लोग खुशी-खुशी मतदान कर रहे हैं। हालांकि एक बात है कि मतदान धीमा है। कई जगहों पर मतदान बिजली की व्यवस्था की वजह से ठीक से नहीं हो रहा है। इसलिए, मैंने जिला निर्वाचन अधिकारी से बिजली की उचित व्यवस्था करने और मतदान की गति बढ़ाने का अनुरोध किया है।
बाबा बालकनाथ बोले- भारत के नागरिक भारत भाग्यविधाता
बीजेपी उम्मीदवार बाबा बालक नाथ ने कहा कि यह बहुत अच्छा लगता है। लोगों में बहुत उत्साह है। भारत के नागरिक भारत भाग्यविधाता हैं। राजस्थान के लोग भाजपा को वोट देंगे जो राज्य के विकास, सुशासन और कानून व्यवस्था के लिए समर्पित है। लोग उस दिन का इंतजार कर रहे थे जब वे इन झूठों को बाहर कर सकें और राज्य में भाजपा सरकार को वापस ला सकें।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने डाला वोट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर में अपना वोट डालने के बाद कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोग आज अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मुझे उम्मीद है कि जनता अगले 5 सालों के लिए राज्य के लिए हमारे दृष्टिकोण को देखकर सही निर्णय लेगी। मुझे लगता है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाएंगे। लोग (वैकल्पिक रूप से सरकार बदलने की) परंपरा बदलना चाहते हैं। जनता की भावना कांग्रेस के साथ है।
पूर्व सीएम राजे ने मतदाताओं से की वोट डालने की अपील
राजस्थान विधानसभा चुनाव पर पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया ने झालावाड़ में कहा कि मैं सभी से, खासकर पहली बार वोट करने वाले मतदाताओं से वोट डालने का अनुरोध करती हूं।
सीपी जोशी ने क्या कहा
सी.पी. जोशी कहते ने कहा कि यह लोकतंत्र का त्योहार है। हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। हर वोट सत्य, न्याय, सद्भाव और सुशासन का प्रतीक है। इस वोट से सुशासन आता है या आतंकवाद, सच आता है या झूठ, न्याय आता है या अन्याय आता है। इसलिए, प्रत्येक व्यक्ति को अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि स्पष्ट लगता है कि भाजपा आएगी और कांग्रेस जाएगी।
पीएम मोदी ने की वोटर्स से वोट डालने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। इससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटिंग में नया रिकॉर्ड बनाएं।
राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू
राजस्थान में सुबह सात बजे से 199 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। वोटर्स सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचने लगे हैं।
सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट को भाजपा से कौन देगा चुनौती
भाजपा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समाने महेंद्र सिंह राठौड़ को टिकट दिया है, जबकि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के सामने अजीत सिंह मेहता को टिकट दिया है। राजस्थान की सरदारपुरा सीट से अशोक गहलोत और टोंक से सचिन पायलट चुनाव मैदान में हैं।
वसुंधरा राजे का किससे मुकाबला
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सामने झालरापाटन से रामलाल चौहान को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने स्थानीय चेहरे पर दांव खेला है। बता दें वसुंधरा राजे पिछले 34 सालों से इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वे 5 बार सांसद और 4 बार विधायक रही हैं। इस तरह झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से ये राजे का 10वां नामांकन है।
कांग्रेस और बीजेपी ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, गहलोत और अन्य ने कई चुनावी रैलियां कीं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के चुनाव अभियान का नेतृत्व किया। बीकानेर और जयपुर में कई सभाएं और रोड शो किए। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी और राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिस्वा सरमा ने विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक बैठकें की हैं।
ये भी पढ़ें- Uttarkashi Rescue Operation Live: सुरंग से कब बाहर निकल पाएंगे 41 मजदूर