'कांग्रेस के शासन में गायब हो गईं BJP सरकार की योजनाएं', शाह बोले- सिर्फ एक जादूगर कर सकता है ऐसा

Amit Shah In Rajasthan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान में गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सीएम ने बीजेपी सरकार की सभी योजनाएं गायब कर दी हैं। कोई जादूगर ही ऐसा कर सकता है।;

Update: 2023-11-07 12:27 GMT

Amit Shah In Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही समय बाकी है। इसी बीच, बीजेपी और कांग्रेस में वाकयुद्ध शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के मकराना में एक रैली को संबोधित करते हुए गहलोत सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत के सत्ता में आने के बाद कानून-व्यवस्था, गांवों में बिजली और पिछली सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाएं सब कुछ गायब हो गईं और मुख्यमंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि केवल एक जादूगर ही ऐसा कर सकता है।

शाह का परिवारवाद पर तंज

शाह ने कहा कि कांग्रेस एक परिवारवादी पार्टी है। सोनिया गांधी बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं और यहां पर अशोक गहलोत वैभव गहलोत को लॉन्च करने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। इनकी लॉन्चिंग ऐसी होती है कि सोनिया गांधी 20 साल से लगी हैं, लेकिन राहुल बाबा लॉन्च ही नहीं पा रहे हैं। साथ ही, यहां पर वैभव गहलोत भी लॉन्च नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनके परिवारवाद को राजस्थान की जनता नहीं कभी भी स्वीकार नहीं करेगी। आप करते रहे अपने बेटों को लॉन्च लेकिन पीएम मोदी ने तो चंद्रयान लॉन्च कर चंद्रमा पर तिरंगा पहुंचा दिया है।

राम मंदिर का किया जिक्र

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 70 सालों से राम मंदिर को लेकर देशवासियों को गुमराह किया है। लेकिन राम मंदिर का उद्घाटन अगले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। भाजपा सरकार ने राम मंदिर के भूमिपूजन से दिखा दिया है कि अगर सही दिशा में चला जाए तो कोई भी राह कठिन नहीं है। संयोग से राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होगा। इसलिए अलग-अलग जगहों से लोगों ने अभी से ही अयोध्या जाने के लिए टिकट बुक करना शुरू कर दिया है।

अमित शाह ने आगे कहा कि 4 साल के अंदर 14 अलग अलग परीक्षाओं में पेपर लीक कराकर और अपने चट्टे-बट्टों को नौकरियां देकर राजस्थान के युवा के साथ दगा करने का काम गहलोत सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने 5 साल में यहां भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार कर दी हैं। यहां पेपर लीक के ऐसे मामले आए जो देश में कहीं नहीं आए। इन पर बीजेपी सरकार लगाम लगाएगी।

Tags:    

Similar News