Baba Balaknath: बाबा बालकनाथ बनेंगे राजस्थान के CM! लोकसभा से दिया इस्तीफा
Baba Balaknath: बीजेपी सांसद बाबा बाकलनाथ ने अपनी संसदी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आज गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा है।;
Baba Balaknath: बीजेपी सांसद बाबा बालकनाथ ने अपनी संसदी से इस्तीफा दे दिया है। बाबा राजस्थान के अलवर से बीजेपी के सांसद हैं। उन्होंने आज गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा है। बाबा बालकनाथ के लोकसभा सदस्यता से इस्तीफे के बाद राजस्थान के नए मुख्यमंत्री तौर पर चर्चा तेज हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि बाबा बालकनाथ ही राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे, क्योंकि इससे पहले विधानसभा चुनाव जीत कर आए 12 सांसदों में 10 सांसदों ने बुधवार यानी 6 दिसंबर को लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया था, लेकिन बाबा बालकनाथ का नाम इन सांसदों में नहीं था।
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 12 सांसदों में से 10 ने 6 दिसंबर को अपनी लोकसभा सीटों से इस्तीफा दे दिया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिला और अपना इस्तीफा सौंपा था।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिलने वालों में मध्य प्रदेश से नरेंद्र तोमर, प्रह्लाद पटेल, रीति पाठक, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह और राजस्थान से राज्यवर्धन राठौड़, किरोड़ी लाल मीणा और दीया कुमारी शामिल थे, जबकि छत्तीसगढ़ से अरुण साव और गोमती साई ने अपना इस्तीफा दिया है। वहीं, बुधवार को बाबा बालकनाथ और रेणुका सिंह ने अपना इस्तीफा नहीं दिया था।
यह भी पढ़ें :- नमस्कार जी, नमस्कार...इस सवाल पर दौड़ते हुए नजर आए बीजेपी सांसद महंत बाबा बालकनाथ, देखें वीडियो
इन सांसदों को दिया था टिकट
मध्य प्रदेश: नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक, गणेश सिंह को टिकट दिया था।
राजस्थान: बाबा बालकनाथ, भागीरथ चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, दीया कुमारी, नरेंद्र खीचड़, राज्यवर्धन राठौड़, देवजी पटेल को टिकट दिया था।
छत्तीसगढ़: बीजेपी ने सांसद विजय बघेल, गोमती साय, रेणुका सिंह, अरुण साव को विधानसभा चुनाव में उतारा था।
तेलंगाना: बंदी संजय कुमार, धर्मपुरी अरविंद और सोयम बाबू को टिकट दिया गया था।
गौरतलब है कि नवंबर में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में जीत हासिल की। बीजेपी ने तीनों राज्यों में कांग्रेस को हराकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया।