राजस्थान विवाद: जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक, सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच हुई मुलाकात
राजस्थान में कल से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है। उससे पहले आज गुरुवार को पीएम आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।;
राजस्थान में कल से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है। उससे पहले आज गुरुवार को पीएम आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में कई विधायक पहुंचे हैं। तो वहीं पायलट समर्थक विधायक भी बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम आवास पर चल रही बैठक में अभी सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट नहीं पहुंचे हैं। फिलहाल दोनों के बीच बैठक हो चुकी है और बैठक में दोनों मौजूद थे। यह बैठक एक अलग जगह पर की गई थी।
सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक सीएम अशोक गहलोत से उनके आवास पर मुलाकात करने पहुंचे। मिली जानकारी के मुताबिक, जयपुर में सीएम अशोक गहलोत के आवास पर बैठक के दौरान सोनिया गांधी जिंदाबाद राहुल गांधी जिंदाबाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट के समर्थन में नारेबाजी हुई।
वहीं बताया जा रहा है कि कल विधानसभा सत्र के दौरान सचिन पायलट पार्टी के साथ खड़ी नजर आएंगे। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी कांग्रेस के खिलाफ अब आक्रमक होती हुई नजर आ रही है। कल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के द्वारा विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।.
राजस्थान में 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है। सत्र में सिर्फ कोरोना वायरस के संकट, लॉकडाउन के बाद की स्थिति और अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की जानकारी मिली है।