Rajasthan: करौली में धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव और आगजनी- कर्फ्यू लगाया गया, जानें सीएम गहलोत ने क्या कहा

हिंसा को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए करौली में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बता दें कि बाइक रैली हिंदू नव वर्ष के पहले दिन 'नव संवत्सर' के अवसर पर निकाली जा रही थी।;

Update: 2022-04-02 16:26 GMT

राजस्थान (Rajasthan) के करौली (Karauli) में आज एक धार्मिक जुलूस के हिस्से के रूप में निकाली गई मोटरसाइकिल रैली (motorcycle rally) पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कथित रूप से पथराव किया गया। जिसके बाद यहां पर हिंसा (Violence) भड़ उठी। इस दौरान उपद्रवियों ने एक दोपहिया वाहन और एक दुकान को आग लगा दी।

हिंसा को रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए करौली में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बता दें कि बाइक रैली हिंदू नव वर्ष के पहले दिन 'नव संवत्सर' के अवसर पर निकाली जा रही थी। करौली में उस समय हिंसा भड़ उठी जब मुस्लिम बहुल इलाके से रैली गुजर रही थी। इसी दौरान रैली पर पथराव किया गया और आगजनी हो गई।

पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक सूत्र ने बताया कि कम से कम एक बाइक और एक दुकान को आग के हवाले कर दिया गया। कर्फ्यू लगा दिया गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। करौली के जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कई जगहों पर आगजनी हुई, और स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है।

राजस्थान के सीएम ने शांति बनाए रखने की अपील की

करौली में हुई इस हिंसक घटना को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर अकाउंट से हिंदी में एक ट्वीट किया है। सीएम अशोक गहलोत ने लिखा कि कोरौली में हुई घटना को लेकर डीजी, पुलिस से बात कर स्थिति की विस्तृत जानकारी ली है। पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। मैं आमजन से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। 

Tags:    

Similar News