Rajasthan: DOIT के ज्वाइंट डायरेक्टर सस्पेंड, अलमारी में मिले थे 2.31 करोड़ Cash और 1 KG सोना
राजस्थान (Rajasthan) के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (Information and Technology Department) के संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश यादव (Ved Prakash Yadav) को आज यानी सोमवार को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके घर छापेमारी करने पर एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) को अलमारी से लगभग 2.31 करोड़ रुपए नकद और करीब 1 किलो सोने के बिस्किट मिले थे। यहां पढ़ें पूरा मामला...;
राजस्थान (Rajasthan) के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (Information and Technology Department) के संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश यादव (Ved Prakash Yadav) को आज यानी सोमवार को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि बीते शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने वेद प्रकाश के घर छापा मारा था। इस दौरान एंटी करप्शन की टीम को उनकी अलमारी से लगभग 2.31 करोड़ रुपए नकद और करीब 1 किलो सोने के बिस्किट मिले थे। यह देख जांच एजेंसी की आंखें खुली की खुली रह गई। पुलिस ने फौरन वेद प्रकाश यादव को हिरासत में ले लिया और एसीबी (ACB) को सौंप दिया। इसके बाद आज प्रकाश यादव को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक पद से सस्पेंड (Suspend) कर दिया है।
वेद प्रकाश यादव ने कबूली अपनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक सीसीटीवी फूटेज में सामने आया था कि ड्यूटी टाइम खत्म होते ही वेद प्रकाश कंधे पर लैपटॉप का बैग लेकर बेसमेंट में गया फिर अलमारी का ताला खोलकर बैग रखा और वहां से निकल गया। यह वही अलमारी है, जिससे ACB ने 2.31 करोड़ रुपए और एक किलो बरामद किया है। जब आरोपी से मामले में पूछताछ की गई तो पहले तो वे टीम को बहला रहे थे, लेकिन सख्ती से पूछने के बाद उसने रिश्वत की बात कबूल कर ली।
नोटबंदी के दौरान खरीदे थे सोनो
प्रकाश यादव ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि यह रिश्वत उसने सीसीटीवी कैमरे खरीदने में ली थी। उसने कई लोगों से रिश्वत लेकर यह रकम इकट्ठी की है। इन पैसों को घर ले जाने के बजाय वह इसे यहीं अलमारी में रखता था। इसके साथ ही उसने यह भी कबूल की है कि उसने एक किलो सोने की सिल्ली नोटबंदी के दौरान पुराने नोटों को खपाने के लिए खरीदी थी।
ये भी पढ़ें...देश विरोधियों पर NIA का शिकंजा, 6 राज्यों में 122 ठिकानों पर छापा