राजस्थान के बाड़मेर में बड़ा हादसा, भारतीय वायुसेना का मिग-21 प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित

भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान आज राजस्थान के बाड़मेर में क्रैश हो गया।;

Update: 2021-08-25 13:53 GMT

भारतीय वायुसेना (India Airforce) का एक मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान (MiG-21 Bison fighter aircraft) आज राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) में क्रैश हो गया। ये हादसा उस वक्त हुआ जब पायलट ट्रेनिंग ले रहे थे। बाड़मेर जिले के भुटरिया गांव के पास हादसा हुआ।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाड़मेर में वायुसेना का एक लड़ाकू विमान मिग-21 बाइसन ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रास्त हो गया। पायलट को क्षति नहीं पहुंची है। जानकारी के मुताबिक मिग उड़ाने वाले पायलट सुरक्षित हैं और फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।



हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन जैसे ही प्लेन नीचे गिरा तो कुछ झोपड़ियां और अन्य कच्चे घर मौजूद थे। जहां आग लग गई। हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Tags:    

Similar News