Virginity Test में फेल हुई बहू तो खाप पंचायत ने लगाया 10 लाख का जुर्माना, अब पुलिस ने मामला किया दर्ज
राजस्थान के भीलवाड़ा (Rajasthan's Bhilwara) से सामने आया है। जहां एक नवविवाहिता का कौमार्य परीक्षण (Virginity Test) किया गया और इतना ही नहीं इस परीक्षण में फेल होने पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया।;
भारत के कई राज्यों में आज भी कुछ ऐसी कुप्रथा मौजूद हैं, जो समाज में महिलाओं को कभी न कभी शर्मासर कर दिया करती हैं। ऐसा ही ताजा मामला राजस्थान के भीलवाड़ा (Rajasthan's Bhilwara) से सामने आया है। जहां एक नवविवाहिता का कौमार्य परीक्षण (Virginity Test) किया गया और इतना ही नहीं इस परीक्षण में फेल होने पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया। अब पीड़ित महिला ने पुलिस (Rajasthan Police) से न्याय की मांग की और ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भीलवाड़ा में एक 24 साल की महिला ने ससुराल पक्ष के द्वारा दबाव में वर्जिनिटी टेस्ट कराने का आरोप लगाया। जिन्होंने टेस्ट में फेल होने के बाद धमकी दी और खाप पंचायत को भी बुलाया। खाप ने महिला के परिवार पर 10 लाख रुपये देने की मांग की।
पुलिस ने कहा कि ससुराल पक्ष के खिलाफ 3 सितंबर, दिन शनिवार को मामला दर्ज हो गया है। महिला ने दावा किया है कि उसे 11 मई को शादी के पहले दिन टेस्ट करान के लिए मजबूर किया गया। एफआईआर में महिला ने दावा किया है कि पति और उसके परिवार ने टेस्ट में फेल होने के बाद मारपीट की और उन्होंने 31 मई को स्थानीय मंदिर में खाप पंचायत को बुलाया और उसके परिवार से 10 लाख रुपये देने की मांग की।
पुलिस के मुताबिक, महिला ने अपने ससुराल वालों को बताया था कि उसका शादी से कुछ दिन पहले पड़ोसी ने बलात्कार किया था और सुभाष नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी आयूब खान ने बताया कि लोकल मीडिया में मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और शनिवार को पीड़िता के ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आईपीसी की धारा 498ए, 384, 509 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। इलाके के डीएसपी सुरेंद्र कुमार के मुताबिक, महिला राजस्थान के कुकड़ी प्रथा की शिकार है। जो सांसी समुदाय के लोगों के बीच आम है।