आत्मनिर्भर भारत मुहिम का असर, 101 रक्षा वस्तुओं के आयात पर लगा प्रतिबंध
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज रक्षा उद्योग विस्तार के वेबिनार में कहा कि आत्म निर्भर भारत मुहिम के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत ही 101 रक्षा वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया गया है।;
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज रक्षा उद्योग विस्तार के वेबिनार में कहा कि आत्म निर्भर भारत मुहिम के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत ही 101 रक्षा वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया गया है।
किसी भी चुनौती का कर सकते हैं सामना
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत आज कई चुनौतियों और खतरों का सामना कर रहा है। कोविड -19 के लिए हमारी सामूहिक प्रतिक्रिया ने ऐसी किसी भी अप्रत्याशित घटना को दूर करने की हमारी क्षमता को मजबूती से स्थापित किया है।
उन्होंने कहा कि हमारे पास उच्च-क्षमता वाले स्वदेशी हथियार प्रणालियों का उत्पादन करने की क्षमता के साथ-साथ इच्छाशक्ति भी है। सरकार के सही दिशा में उठाए गए कदम और अत्निर्भर भारत के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के साथ यह समय आत्म-दक्षता हासिल करने और रक्षा उपकरणों के शुद्ध निर्यातक बनने के इस अवसर को देखने का भी है।
मेक ऑफ वर्ल्ड हासिल करेंगे
उन्होंने कहा कि हम आत्मनिर्भर बनकर दुनिया में अपना बेहतर योगदान दर्ज करना चाहते हैं। इसीलिए इस दिशा में हमने कड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर अभियान के तहत ही 101 रक्षा वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है।
उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि अपने सहयोगी और सहकारी प्रयासों के माध्यम से, हम न केवल 'मेक इन इंडिया' बल्कि 'मेक फॉर वर्ल्ड' भी हासिल करेंगे।
I am confident that through our collaborative and cooperative efforts, we will not only achieve 'Make in India' but also 'Make for World': Defence Minister Rajnath Singh at a defence industry outreach webinar pic.twitter.com/d1ySR5PpII
— ANI (@ANI) August 27, 2020