ग्रेनेड विस्फोट के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने असम सीएम से की बात, जांच में जुटी एजेंसियां

असम के गुवाहाटी में एक शॉपिंग मॉल के बाहर ग्रेनेड विस्फोट घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से फोन पर बात की।;

Update: 2019-05-16 04:02 GMT

असम के गुवाहाटी में एक शॉपिंग मॉल के बाहर ग्रेनेड विस्फोट घटना के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से फोन पर बात की।

एएनआई के मुताबिक, फोन पर बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया और पुलिस-अन्य एजेंसियां घटना की जांच कर रही हैं। असम के गुवाहाटी में एक शॉपिंग मॉल के सामने बुधवार की शाम को उल्फा (आई) उग्रवादियों की तरफ से किए गए ग्रेनेड विस्फोट में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के दो कर्मियों समेत कम से कम 12 लोग घायल हो गये।

गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने को बताया कि दो लोग एक मोटरसाइकिल से आये और उन्होंने रात लगभग आठ बजे चिड़ियाघर के ठीक सामने आर जी बरुआ रोड पर शॉपिंग मॉल के सामने एक ग्रेनेड फेंका। प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा कि हमारी जानकारी के मुताबिक विस्फोट में 12 लोग घायल हो गये। 

उनमें से पांच का गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से एक की हालत गंभीर है। पांच अन्य जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य उनके इलाज का खर्च उठाएगा। हजारिका ने अस्पताल का दौरा किया और घायलों के इलाज के बारे में पूछा।

कामरूप मेट्रोपोलिटन आपदा प्रबंधन अधिकरण के सीईओ विद्युत विकास भगवती ने बताया कि दो को आंखों में चोट आई है और उन्हें नेत्र अस्पताल ले जाया गया है। कई घायलों की पहचान अभी शेष है।

विस्फोट स्थल शहर के बीचों बीच है और श्रद्धांजलि कनन पार्क के करीब स्थित है जहां शाम में लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होते हैं। भगवती ने बताया, "घायलों में एसएसबी के दो जवान शामिल हैं। एक कॉलेज छात्रा भी घायलों में शामिल है। पुलिस महानिदेशक कुलधर सैकिया ने मौके पर पहुंचे संवाददाताओं से कहा कि ऐसा संदेह है कि ग्रेनेड पुलिस के दल पर फेंका गया था। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने तेजी से जांच करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं। स्थानीय टीवी चैनलों ने खबर दी कि उल्फा (आई) के प्रमुख परेश बरुआ ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News