राजनाथ सिंह बोले - कांग्रेस हमारे सैनिकों की बहादुरी पर सवाल खड़े कर रही है, खुलासा कर दूं तो ये मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहेंगे

राजनाथ सिंह ने आज पटना में विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारे सैनिकों की बहादुरी पर सवाल खड़े करती है। अगर मैं खुलासा कर दूं, तो ये मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे।;

Update: 2020-10-31 13:41 GMT

राजनाथ सिंह ने आज पटना में विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमारे सैनिकों की बहादुरी पर सवाल खड़े करती है। अगर मैं खुलासा कर दूं, तो ये मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे।

राजनाथ सिंह ने कही ये बात

राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमारे सैनिकों की बहादुरी पर सवालिया निशान खड़े करती है। कहती है कि चीन ने हमारे 1200 वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि आप लोग समझदार हो। आप ही बताओ कि 1962 से 2013 तक में स्थिति कैसी थी? अगर मैं खुलासा करने लगूं तो ये लोग मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे।

पाकिस्तान के कबूलनामे के बाद शुरू हुई बयानबाजी

सत्ताधारी पार्टी के नेताओं द्वारा ये बयानबाजी पाकिस्तान के कबूलनामे के बाद सामने आ रही है। पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने 29 अक्टूबर को कबूला था कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ है। फवाद चौधरी ने नेशनल असेंबली में कहा था कि हमने भारत को घुस कर मारा। पुलवामा में हम इसलिए कामयाब हो पाए क्योंकि इमरान खान हमारे साथ हैं। उन्होंने कहा था कि हम और आप सभी इस सफलता में हिस्सेदार हैं। बता दें कि 14 फरवरी को आंतकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया था। इसमें देश के 40 जवान शहीद हो गए थे।

Tags:    

Similar News