Raghav Chadha पर भड़के Jagdeep Dhankhar, भरे सदन में लगाई क्लास, कहा- इशारे नहीं, जुबान का इस्तेमाल करिए
Parliament Winter Session: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा को उनकी हरकतों के लिए जमकर फटकार लगाई। पढ़ें सांसद ने ऐसा क्या किया...;
Parliament Winter Session: साल के शीतकालीन सत्र में भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खूब घमासान देखने को मिल रहा है। स्पीकर जगदीप धनखड़ ने हंगामा कर रहे आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद राघव चड्ढा की क्लास लगा दी। धनखड़ ने चड्ढा को उंगली उठाने की बजाय बोलने की सलाह दी। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो संभावना है कि आप कुछ देर बाद डांस करना शुरू कर देंगे।
आप सांसद राघव चड्ढा की लगाई क्लास
राज्यसभा के शीतकालीन सत्र में सुरक्षा चूक पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सुबह 11 बजे जब कार्यवाही शुरू हुई तो धनखड़ ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखे और फिर बताया कि उन्हें संसद में सुरक्षा चूक पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत कुल 23 नोटिस मिले हैं।
स्पीकर ने कहा कि उन्होंने सदन को पहले ही बता दिया था कि मामले की जांच चल रही है। इसके बाद विपक्षी सदस्य अपनी सीटों पर खड़े होकर हंगामा करने लगे। इसी दौरान आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने आसन की ओर इशारा करके बोलने की कोशिश की, जिस पर स्पीकर ने आपत्ति जताई। उन्होंने चड्ढा से बिना इशारों के बोलकर अपनी राय व्यक्त करने को कहा। इसके बाद हॉल में अफरा-तफरी मच गई।
पीयूष गोयल कर्नाटक की कानून-व्यवस्था का मुद्दा नहीं उठा पाए
इस बीच, सदन के नेता पीयूष गोयल ने कर्नाटक में कानून-व्यवस्था से जुड़ा मुद्दा उठाने की कोशिश की लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने 11.09 बजे सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। गुरुवार को विपक्षी दलों के सदस्यों ने भी रैली की और विपक्ष ने संसद पर आतंकी हमले की बरसी पर सुरक्षा चूक पर चर्चा की मांग की।