राज्यसभा से AAP सांसद राघव चड्ढा को राहत, निलंबन किया रद्द, ये था मामला

Raghav Chadha: राज्यसभा ने आप सांसद राघव चड्ढा का निलंबन रद्द कर दिया है। इसको लेकर राघव चड्ढा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।;

Update: 2023-12-04 09:14 GMT

Raghav Chadha: राज्यसभा से आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा को राहत मिली है। राज्यसभा ने आप सांसद राघव चड्ढा का निलंबन रद्द कर दिया है। निलंबन के बाद आप सांसद की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर कर कहा कि मुझे खुशी है कि मेरा निलंबन वापस ले लिया गया है।

115 दिन बाद हुआ निलंबन रद्द

AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि 11 अगस्त को मुझे राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था। मैं अपने निलंबन को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट गया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया और अब 115 दिनों के बाद मेरा निलंबन रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरा निलंबन वापस ले लिया गया है और मैं सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को धन्यवाद देना चाहता हूं।

लगा था ये आरोप

बता दें कि राघव चड्ढा को राज्यसभा से 11 अगस्त को निलंबित किया गया था। राघव चड्ढा ने दिल्ली में केंद्रीय कैडर के अधिकारियों की तैनाती और तबादलों के मुद्दे पर बनाए कानून को लेकर कुछ सदस्यों का समर्थन पत्र राज्यसभा में दिया था। इस पत्र में जिन सदस्यों के नाम लिखे गए थे, उनमें से कुछ ने बिना सहमति के उनका नाम लिखने पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद चड्ढा पर फर्जीवाड़ा कर सांसदों के विशेषाधिकार हनन करने का आरोप लगा था। जिसके चलते राघव चड्ढा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया था।

यह भी पढ़ें :- Delhi Excise Policy Case: संजय सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ी, आप सांसद ने ED पर कोर्ट में लगाए ये आरोप

Tags:    

Similar News