सीबीआई के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना बने बीएसएफ के नए महानिदेशक

सीबीआई के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को बीएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।;

Update: 2020-08-17 17:33 GMT

सीबीआई के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को बीएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

सिविल एविएशन सिक्योरिटी के थे महानिदेशक

इससे पहले अस्थाना सिविल एविएशन सिक्योरिटी के महानिदेशक थे। साथ ही उनके पास नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार था। बता दें कि उन्हें 31 जुलाई 2021 तक के लिए बीएसएफ के महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

1984 बैच के हैं आईपीएस ऑफिसर

अस्थाना गुजरात कैडर के 1984 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। उन्होंने कई हाईप्रोफाइल केस सुलझाए हैं। बता दें कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में 1997 में उन्होंने ही गिरफ्तार किया था। उस वक्त वो सीबीआई के एसपी के पद पर कार्यरत थे।


Tags:    

Similar News