Rakesh Jhunjhunwala परिवार के लिए छोड़ गए बेतहाशा संपत्ति, इन कंपनियों में थी हिस्सेदारी, जानें Net Worth

राकेश झुनझुनवाला ने शेयर मार्केट से बेतहाशा संपत्ति जोड़ी। वे बेहद ही कम समय में भारत के अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए। साल 1985 में उन्होंने 5000 रुपये के साथ शेयर मार्केट में कदम रखा था।;

Update: 2022-08-14 06:22 GMT

Rakesh Jhunjhunwala Death: शेयर मार्केट (stock market) के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (big bull Rakesh Jhunjhunwala) का आज सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया है। उनकी अचानक हुई मौत से हर कोई निशब्द है। प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति हर कोई उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दे रहा है। तमाम यादों के साथ ही वे अपने पीछे बेतहाशा संपत्ति छोड़ कर गए हैं। राकेश झुनझुनवाला के परिवार में उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटा आर्यमान झुनझुनवाला, बेटी निष्ठा झुनझुनवाला और बेटी आर्यवीर झुनझुनवाला हैं।

राकेश झुनझुनवाला ने सीए की पढ़ाई की और कॉलेज के दिनों से उन्होंने शेयर मार्केट में पैसा लगाना शुरु कर दिया था। शेयर बाजार में निवेश करके उन्होंने काफी अधिक पैसा और संपत्ति अपने नाम की। बेहद ही कम समय में वे शेयर मार्केट के सबसे बड़े निवेशक बन गए, जिसके बाद उनको बिग बुल कहा जाने लगा। उन्होंने शेयर बाजार से इतनी संपत्ति कमाई की वे भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए।

राकेश झुनझुनवाला नेथवर्थ (Rakesh Jhunjhunwala Networ)

फॉर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला की नेथवर्थ यानी कुल संपत्ति अगस्त 2022 तक 580 करोड़ डॉलर (तकरीबन 46 हजार करोड़ रुपये) थी। फॉर्ब्स की ओर से जारी लिस्ट में राकेश झुनझुनवाला साल 2021 में भारत के 36वें नंबर के सबसे अमीर व्यक्ति रहे जबकि साल 2022 में दुनिया के अमीरों की लिस्ट में वे 438वें स्थान पर रहे थे।

इन कंपनियों में है राकेश झुनझुनवाला का निवेश ( rakesh jhunjhunwala total investment)

राकेश झुनझुनवाला की जून तिमाही के अंत तक करीब 47 कंपनियों में हिस्सेदारी थी। उन्होंने स्टार हेल्थ, टाइटन, रैलिस इंडिया, एस्कॉर्ट्स, केनरा बैंक, इंडियन होटल्स कंपनी, एग्रो टेक फूड्स, नजरा टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स जैसी कई कंपनियों में काफी निवेश किया था। कुछ ही दिन पहले उन्होंने आकासा एयरलाइन कंपनी में भारी निवेश करते हुए 45.97 फीसदी हिस्सेदारी अपने नाम की थी। एयरलाइन के लॉन्च समारोह में राकेश झुनझुनवाला शामिल हुए थे। यह उनके जीवन का आखिरी सामुहिक कार्यक्रम था। आपको जानकार हैरानी होगी कि राकेश झुनझुनवाला ने साल 1985 में मात्र 5 हजार रुपये के साथ शेयर मार्केट में कदम रखा था। 

Tags:    

Similar News