केंद्र सरकार को राकेश टिकैत की चेतावनी, किसान 29 नवंबर को करेंगे संसद कूच

किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने भी संसद मार्च को लेकर मोदी सरकार को चेतावनी दे दी है। टिकैत ने साफ संकेत दिए हैं कि आंदोलन को अब और तेज किया जाएगा।;

Update: 2021-11-12 12:56 GMT

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन (Farmers Protest) को एक साल पूरा होने वाला है। जिसको लेकर किसान मोर्चा (Kisan Morcha) ने अपनी रणनीति के बारे में बताया था तो वहीं अब किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने भी संसद मार्च को लेकर मोदी सरकार को चेतावनी दे दी है। टिकैत ने साफ संकेत दिए हैं कि आंदोलन को अब और तेज किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 26 नवंबर को इस किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने पर दिल्ली की सभी सीमाओं पर किसानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही 29 नवंबर से संसद के सत्र तक हर दिन 500 किसान 30 ट्रैक्टर ट्रॉलियों में 'संसद मार्च' करेंगे। राकेश टिकैत ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

राकेश टिकैत ने ट्वीट कर लिखा कि ट्रैक्टर भी वही हैं और किसान भी वही हैं। इस बार गूंगी-बहरी सरकार को जगाने और अपनी बात रखने के लिए किसान 29 नवंबर को ट्रैक्टर लेकर संसद भवन जाएंगे। जहां पुलिस ने रास्ता खोलने का हलफनामा दिया है। किसान जहां भी रुकेंगे, वहीं बैठेंगे। टिकरी बॉर्डर से संसद भवन तक संसद मार्च होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले राकेश टिकैत ने ट्रैक्टर मार्च को लेकर कहा था कि 22 नवंबर को किसान आंदोलन के एक साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में 26 तारीख को बड़ा कार्यक्रम करने की योजना है। उस दिन संविधान दिवस भी है। 

Tags:    

Similar News