राकेश टिकैत की मोदी सरकार को चेतावनी, कहा- दिल्ली की सीमाओं से जबरन हटाने की कोशिश की तो परिणाम भुगतने होंगे

किसान नेता ने रविवार को कहा है, अगर उन्होंने प्रदर्शनकारियों को दिल्ली की सीमाओं (borders of Delhi) से जबरन हटाने की कोशिश की तो परिणाम भुगतने होंगे।;

Update: 2021-10-31 06:25 GMT

किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ने आज केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) को खुली चेतावनी (Warning) है। किसान नेता ने रविवार को कहा है, अगर उन्होंने प्रदर्शनकारियों को दिल्ली की सीमाओं (borders of Delhi) से जबरन हटाने की कोशिश की तो परिणाम भुगतने होंगे। 

भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के प्रमुख राकेश टिकैत ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि किसानों को अगर बॉर्डरो से जबरन हटाने की कोशिश हुई तो वे देश भर में सरकारी दफ्तरों को गल्ला मंडी (अनाज मंडियों) बना देंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गाज़ीपुर बॉर्डर से हटाए जा रहे बैरिकेडिंग पर बीकेयू के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि प्रशासन जेसीबी की मदद से यहां लगे टैंट को उखाड़ने की कोशिश कर रहा है। अगर प्रशान यहां से टैंट उखाड़ेगा तो किसान सरकारी दफ़्तरों के बाहर टैंट लगा लेंगे।

बता दें कि राकेश टिकैत का बयान दिल्ली पुलिस द्वारा गाजीपुर और टिकरी सीमाओं से सीमेंटेड ब्लॉक और बैरिकेड्स हटाने के दो दिन बाद आया है। 26 नवंबर 2020 से केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों का विरोध करते हुए हजारों किसान तीन सीमा बिंदुओं- टिकरी, सिंघू और गाजीपुर में डेरा जमाए हुए हैं। प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि पिछले साल बनाए गए तीनों कृषि कानून उनके हित में नहीं हैं। जबकि केंद्र कह रहा है कि ये कानून किसान समर्थक हैं। 

Tags:    

Similar News