Raksha Bandhan 2021 : देशभर में राखी की धूम, राजनेताओं ने भी बंधवाया 'रक्षा सूत्र', देखिये तस्वीरें और वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने देशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कई नेताओं ने लोगों से महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया।;
देशभर में आज राखी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। भाई-बहनों के इस पवित्र त्योहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, गृह मंत्री अमित शाह सहित तमाम दिग्गजों ने देशवासियों को बधाई दी है। राजनेताओं ने राखी भी बंधवाई और बहनों को उपहार भी दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर ढेरों शुभकामनाएं।' वहीं उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी राष्ट्र को रक्षाबंधन की बधाई दी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि महिलाओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जाए।' गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।'
भोपाल में सीएम शिवराज सिंह ने महिलाओं से राखी बंधवाई। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज रक्षाबंधन के अवसर पर नन्ही बहन कनक, शैली और कल्पना से राखी बंधवाई। आज सभी भाइयों और बहनों को ढेरों शुभकामनाएं देता हूं। भाई अपनी बहनों की सदैव रक्षा करें, बहनें अपने भाइयों को स्नेह और आशीर्वाद दें।'
उधर, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा में स्थित कालाहांडी जिले के भवानीपटना में एक महिला सुरक्षाकर्मी से राखी बंधवाई। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। #JanAshirwadYatra के दौरान मेरी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी निभा रही RPF Constable श्रीमती सुमन देवी से राखी बंधवाई।' वहीं राखी बांधने के बाद सुमन ने कहा कि उन्हें मलाल था कि भाई को राखी नहीं बांध पाई थी, लेकिन अब खुश हैं।