कश्मीर से अनच्छेद 370 हटाने के खिलाफ हुई थी मीटिंग, बीजेपी बोली - कुछ भी कर लो विशेष दर्जा वापस नहीं होगा
बीजेपी ने गुपकार मीटिंग को फर्जी बताया है। बीजेपी नेता राम माधव ने कहा है कि ये गुपकार समूह सिर्फ एक मुखौटा है।;
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के खिलाफ कश्मीर में मीटिंग चल रही है। फारूक अब्दुल्ला के गुपकार रोड पर स्थित आवास पर 6 दलों की बैठक हुई। इस मीटिंग में महबूबा मुफ्ती भी शामिल हुई थी। अब बीजेपी ने इस मीटिंग को फर्जी बताया है। बीजेपी नेता राम माधव ने कहा है कि ये गुपकार समूह सिर्फ एक मुखौटा है।
राम माधव ने किया ट्वीट
बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने ट्वीच के जरिए कहा कि गुपकार 2 सिर्फ एक मुखौटा है. हर कश्मीरी जानता है कि विशेष दर्जा वापस नहीं होने जा रहा है, और गुप्कारियों की यह एक चाल भर है. लेकिन मोदी सरकार के लिए अच्छा यह रहा कि 2019 ने 1953 को बदल दिया है. वेलकम टू रियलपोलिटिक।
कश्मीर में नए अलायंस पर सियासी बवाल
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद-370 हटाने के खिलाफ एक अलायंस बना है। इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, पीडीपी की महबूबा मुफ्ती समेत कई नेताओं के गुपकार समूह की मीटिंग हुई थी। बता दें कि इस समूह को 22 अगस्त 2019 को फारूक अब्दुल्ला के गुपकार रोड स्थित आवास पर गठित किया गया था। ये समूह कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 को बहाल करने की मांग कर रहा है। उनका कहना है कि आर्टिकल 370 हटाना असंवैधानिक है और उसे फिर से वापस बहाल किया जाए।