Ram Mandir Bhoomi Pujan: राम मंदिर शिलान्यास पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, कहा आज लोकतंत्र की हार हुई

Ram Mandir Bhoomi Pujan: असदुद्दीन ओवैसी ने नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री के द्वारा राम मंदिर के शिलान्यास से लोकतंत्र की आज हार हुई है।;

Update: 2020-08-05 10:58 GMT

Ram Mandir Bhoomi Pujan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या राम मंदिर की आधारशिला रखी। इससे असदुद्दीन ओवैसी काफी नाराज दिख रहे हैं। इस पर उन्होंने नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री के द्वारा राम मंदिर के शिलान्यास से लोकतंत्र की आज हार हुई है।

हिंदुत्व की हुई जीत

ओवैसी ने कहा है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। प्रधानमंत्री ने राममंदिर की आधारशिला रखकर कार्यालय की शपथ का उल्लंघन किया है। यह लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की हार है। साथ ही उन्होंने इस दिन को हिंदुत्व की सफलता का दिन भी बताया है।

450 सालों से उस स्थान पर एक मस्जिद थी

ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज कहा कि वह भावुक थे। मैं कहना चाहता हूं कि मैं भी उतना ही भावुक हूं क्योंकि मैं सह-अस्तित्व और नागरिकता की समानता में विश्वास करता हूं। उन्होंने कहा कि श्रीमान प्रधानमंत्री, मैं भावुक हूं क्योंकि एक मस्जिद 450 साल से वहां खड़ी थी।


Tags:    

Similar News