रामदास अठावले बोले- ममता बनर्जी पर हमला करने की हिम्मत किसी में नहीं, की ये मांग
समचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि ममता बनर्जी पर हमला करने की हिम्मत किसी में नहीं है।;
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इस दौरान राज्य में सीएम ममता बनर्जी पर हमले को लेकर बयानबाजी चल रही है। समचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इसी बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि ममता बनर्जी पर हमला करने की हिम्मत किसी में नहीं है। इसकी जांच होनी चाहिए। पश्चिम बंगाल में बीजपी की सरकार आएगी क्योंकि लोग सत्ता परिवर्तन चाहते हैं। हमारी पार्टी वहां 15-20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी लेकिन बाकी सभी सीटों पर हम बीजेपी का समर्थन करेंगे।
सीएम ममता बनर्जी कर रहीं हैं नौटंकी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि रामदास अठावले से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ममता के हमले को नौटंकी करार दिया। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोगों की संवेदनाएं समेटने के लिए नौटंकी कर रही हैं। काफी चीजें सामने आ गई हैं कि वह कोई हमला नहीं था एक दुर्घटना थी।
चुनाव आयोग से की शिकायत
बता दें कि आज नंदीग्राम में मु्ख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित तौर पर हमले की घटना को लेकर टीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलने पहुंचा है। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान टीएमसी नेता सौगत राय ने कहा कि आज टीएमसी की एक टीम ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। हमने कहा कि ममता बनर्जी पर जो हमला हुआ जिसमें उनको चोट लगी इसके साथ किसी घटना का लिंक है। ममता जी पर हमला हुआ तब पुलिस का कोई एसपी वहां नहीं था। हमने उच्चस्तरीय जांच की मांग की। चुनाव आयोग ने कहा है हम इसे देखेंगे।
8 चरणों में होगा विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने बीते दिनों पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। राज्य में पहले चरण का मतदान 27 मार्च, दूसरा 1 अप्रैल, तीसरा 6 अप्रैल, चौथा 10 अप्रैल, पांचवा 17 अप्रैल, छठा 22 अप्रैल, सातवां 26 अप्रैल और आठवें चरण के लिए मतदान 29 अप्रैल को होगा। वहीं चुनाव का परिणाम 2 मई को घोषित किया जाएगा।