Biggest Bank Fraud: सुरजेवाला का मोदी सरकार पर तंज, बोले- जनता का पैसा लूटवाओ और फ्रॉडस्टर को भगवाओ, ये तीन तथ्य देश के सामने रखे
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हिदुस्तान के सबसे बड़े बैंक फ्रॉड के तथ्य लेकर हम आपके बीच में मौजूद हैं।;
Biggest Bank Fraud: भारत में एक बार फिर बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) में एक और बड़ा घोटाला सामने आया है। एबीजी शिपयार्ड (ABG Shipyard) ने 28 बैंकों के साथ धोखाधड़ी करके 22,000 करोड़ से ज्यादा का चूना लगया है। अब इस मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पंजाब के चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हिदुस्तान के सबसे बड़े बैंक फ्रॉड के तथ्य लेकर हम आपके बीच में मौजूद हैं। लूटो और भगाओ, जनता का पैसा लूटवाओ और फ्रॉडस्टर को भगवाओ। ये मोदी सरकार की फलेक्सिव स्कीम है बैंक फ्रॉडस्टर के लिए। हिंदुस्तान का सबसे बड़ा बैंक घोटाला 22 हजार 842 करोड़ रूपये का मोदी सरकार की नाक के नीचे और उनकी प्रत्यक्ष और परोक्ष सहमति से हुआ है।
साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि तीन तथ्यों को इस देश के लोगों को जनना जरूरी है। नंबर एक- पिछले साढ़े सात साल में, मोदी सरकार में 5 लाख 35 हजार करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड हुए हैं। दूसरा- पिछले सात साल में मोदी सरकार में बैंकों ने देश के लोगों की 8 लाख 17 हजार करोड़ रुपया (राशि) बट्टे खाते में डाल दी है। तीसरा- मोदी सरकार के सात साल में बैंकों के एनपीएम में 21 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
रणदीप सिंह सुरजेवाला पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस यहां देखें
LIVE: Congress party briefing by Shri @rssurjewala in Chandigarh.
— Congress (@INCIndia) February 13, 2022
https://t.co/saCXmVrZBM
बता दें कि सीबीआई ने इस मामले के संबंध में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, जांच एजेंसी ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस जांच में जल्दी ही दुसरी एजेंसियां भी शामिल होंगी। जांच एजेंसी के अनुसार, ये धोखाधड़ी किसी एक बैंक के साथ नहीं की गई है बल्कि बैंकों के ग्रुप के साथ की गई है। कुल मिलाकर 28 बैंकों के साथ फ्रॉड हुआ है। जिन बैंकों में धोखाधड़ी हुई हैं उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई समेत प्राइवेट बैंक आईसीआसीआई भी शामिल हैं। इसके अलावा एलआईसी को भी चूना लगाया गया है।