Video Viral: सरकार की आलोचना पर इतिहास भूले रणदीप सुरजेवाला, ऐसी फिसली जुबान कि बोले- 'सीता मैया का चीर हरण...!
रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) की गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जुबान फिसल गई। इस वीडियो में वह भारत का इतिहास भूल गए और चीर हरण पर गलत नाम बोल गए।;
कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) की गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जुबान फिसल गई। जिसके बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो में वह भारत का इतिहास भूल गए और चीर हरण पर गलत नाम बोल गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बढ़ती कीमतों और महंगाई पर केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि इतिहास बताता है कि मां सीता को चीर हरण से गुजरना पड़ा था। बीजेपी पिछले चुनावों में बुरी तरह हार गई। सत्य, लोकतंत्र, कानून और नैतिकता की जीत होगी। बीजेपी लोकतंत्र का चीर हरण करना चाहती है, ठीक माता सीता के चीर हरण की तरह।
जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि केंद्र में आज की सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं को बदनाम करने और उनके महत्व को मिटा रही है। ठीक उसी तरह जैसे मां सीता के साथ हुआ था। लेकिन वह वास्तव में महाभारत की द्रौपदी की बात कर रहे थे। जिन्हें 5 पांडवों और पूरी सभा के सामने चीर हरण का सामना करना पड़ा था। हालाँकि सुरजेवाला से गलती हुई और उन्होंने भगवान राम की पत्नी सीता का नाम ले दिया।
दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता महाभारत में द्रौपदी के घटना का जिक्र करना चाहती थीं, लेकिन गलती से उनके मुंह से सीता मैया का चीरहरण निकल गया। हाल ही में नूपुर शर्मा के बयान से घिरी बीजेपी को मौका मिला और पार्टी नेताओं ने रणदीप सुरजेवाला को घेर लिया। पार्टी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सुरजेवाला निशाना साधते हुए कहा कि वह एक जनेऊधारी हिंदू होने का दावा करते हैं। लेकिन वह राम की नहीं रोम की संस्कृति पर विश्वास करते हैं।