रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर कसा तंज, सुनाई कांग्रेस के बलिदान की कहानी
कांग्रेस ने पीएम को कई मुद्दों पर घेरा और वहीं कांग्रेस (congress) ने पीएम पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) संसद में बार-बार झूठ बोल रहे हैं और अपनी विफलता छुपा रहे हैं।;
लोकसभा और राज्यसभा (Lok Sabha and Rajya Sabha) में पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की, जिसके बाद कांग्रेस ने पीएम को कई मुद्दों पर घेरा और वहीं कांग्रेस (congress) ने पीएम पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) संसद में बार-बार झूठ बोल रहे हैं और अपनी विफलता छुपा रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि कांग्रेस की मौजूदगी के कारण ही आज देश का संविधान है और भाजपा सत्ता में आ सकी। जो कभी दो सांसदों वाली पार्टी हुआ करती थी। सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि मोदी जी आजादी के 75वें वर्ष में केवल झूठ, घृणा, अहंकार, प्रचार और पूंजीपतियों का 'अमृत-काल' चल रहा है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ युवाओं, किसानों, गृहिणियों, गरीबों के लिए ये राहुकाल चल रहा है।
सुरजेवाला ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस है इसलिए बाबासाहेब का संविधान है। स्वतंत्रता सेनानियों के सपने सच हैं। बापू के विचार और आदर्श जीवित हैं। परमाणु शक्ति और तकनीकी क्रांति है। पाकिस्तान जो हमसे टकराया है, वह दो टुकड़ों में टूट गया। वहीं वैश्विक मंदी में भी भारत मजबूत रहा है। विरोध और असहमति का स्थान रहा है।
आगे कहा कि मोदी सरकार न होती तो बेरोजगारी पर बेतहाशा प्रहार नहीं होता। बेरोजगारी दर 8 प्रतिशत के पार नहीं जाती। आज लाखों पद खाली नहीं होते।
मैं आपको बता दूं कि नेहरू जी का 60 साल पहले निधन हो गया था। लेकिन आज प्रधानमंत्री उन्हें बार-बार याद कर रहे हैं। ताकि वे अपनी नाकामी छुपा सकें। प्रधानमंत्री मोदी इतने कमजोर हैं कि उन्हें सहारा लेना पड़ रहा है। इस सरकार ने देश को ऐसा हाल दिया है कि आज 80 करोड़ लोग मुफ्त अनाज पर निर्भर हैं। पीएम मोदी ने आज राज्यसभा और बीते समोवार को लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की थी।