रेप मामलाः बॉम्बे HC के आदेश के बाद DNA टेस्ट के लिए अस्पताल पहुंचा केरल CPM नेता का बेटा बिनॉय कोदियेरी

बलात्कार के मामले में आरोपी केरल के सीपएम नेती कोदियेरी बालाकृष्णन का बेटा बिनॉय कोदियेरी मुंबई के जेजे अस्पताल में अपने डीएनए सेम्पल देने के लिए पहुंचा है। बता दें कि सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने उसे डीएनए कराने का आदेश दिया था।;

Update: 2019-07-30 10:11 GMT

बलात्कार के मामले में आरोपी केरल के सीपएम नेती कोदियेरी बालाकृष्णन का बेटा बिनय कोदियेरी मुंबई के जेजे अस्पताल में अपने डीएनए सेम्पल देने के लिए पहुंचा है। बता दें कि सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने उसे डीएनए कराने का आदेश दिया था। 

बता दें एक 33 वर्षीय महिला ने बिनॉय कोदियेरी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीड़िता मूल रूप से बिहार की रहने वाली है। उसकी शिकायत पर मुंबई पुलिस ने बिनॉय कोदियेरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीड़िता की शिकायत के मुताबिक बिनॉय और वह साल 2008 से रिलेशनशिप हैं, जब वह दुबई के एक डांस बार में काम करती थी। पीडिता के मुताबिक बिनॉय ने उससे शादी करने का वादा किया था लेकिन बार-बार मनाने के बावजूद उसने धोखा दिया। जब उसे मालूम चला कि बिनॉय तो पहले से ही शादीशुदा है तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करने का फैसला किया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News