Rath Yatra 2023 Accident: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान हादसा, इमारत की बालकनी टूटी, 11 घायल
Jagannath Rath Yatra Accident: अहमदाबाद के दरियापुर के करियानाका रोड पर भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान हादसा हो गया। इस हादसे में 11 से अधिक लोग घायल हो गए।;
Jagannath Rath Yatra Accident: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra) के दौरान हादसे की सूचना मिल रही है। जानकारी के अनुसार, यात्रा के दौरान एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल की बालकनी टूट गई। इस हादसे में 11 लोगों के घायल हो गए हैं। हादसा अहमदाबाद के दरियापुर के करियानाका रोड पर हुआ है।
जानकारी के अनुसार, भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा अहमदाबाद के दरियापुर के करियानाका रोड से आज मंगलवार दोपहर को गुजर रही थी। इसी दौरान एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से अचानक बालकनी टूट गई। इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा देखने के लिए बिल्डिंग की बालकनी में भारी संख्या में लोग इकट्ठे हुए थे। जिसके चलते ये हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें- Rath Yatra 2023 Accident: हजारीबाग में रथ यात्रा के दौरान गिरी बिजली, 2 की मौत, 10 से ज्यादा जख्मी
बता दें कि ये हादसा अहमदाबाद में दरियापुर के पास हुआ। जहां एक इमारत की तीसरी मंजिल की बालकनी टूट गई। इसके टूटने की घटना में 10 से अधिक लोग घायल हो गए। यह घटना उस वक्त हुई जब यात्रा कुछ ही किलोमीटर बाद खत्म होने वाली थी। इसमें 2 बच्चे, 3 महिलाएं और 6 पुरुष घायल हो गए थे।