अलकायदा की धमकी पर बोले रवीश कुमार, ऐसी धमकियों से डरने की जरूरत नहीं

अलकायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी के धमकी भरे वीडियो पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि ऐसी धमकियां हम सुनते रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि इसे सीरियसली लेना चाहिए।;

Update: 2019-07-11 11:34 GMT

अलकायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी के धमकी भरे वीडियो पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि ऐसी धमकियां हम सुनते रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि इसे सीरियसली लेना चाहिए। रवीश कुमार ने कहा कि हमारे देश की सीमाओं पर तैनात जवान संप्रभुता की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं।

गौरतलब है कि अलकायदा ने एक वीडियो जारी करते हुए कश्मीर मसले को लेकर भारत को धमकी दी। उसने भारतीय सेना पर लगातार हमले करते रहने की बात कही। साथ ही कश्मीर में भारतीय सेनाओं के खिलाफ जिहाद छेड़ने के लिए समूह तैयार करने की बात कही है।  

अलकायदा का प्रमुख जवाहिरी जब बोल रहा था तो उसने जाकिर मूसा का एक बार भी जिक्र नहीं किया पर उसकी तस्वीर स्क्रीन पर दिख रही थी। जाकिर मूसा अलकायदा की भारतीय इकाई का प्रमुख था। मूसा को भारतीय सुरक्षाबलों ने इसी मई महीने में मार गिराया था। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News