रविशंकर प्रसाद ने पूछा- 20 से ज्यादा इस्लामिक देशों में 3 तलाक पर कानून के जरिये रोक लगाई गई, भारत को 70 साल क्यों लगे?

केंद्र मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि तीन तलाक बिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक-मौलिक-लोकतान्त्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए ऐतिहासिक कदम साबित हुआ है।;

Update: 2020-07-31 07:09 GMT

तीन तलाक कानून के एक वर्ष पूरे होने पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बयान दिया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दुनिया के 20 से अधिक इस्लामिक मुल्कों में तीन तलाक पर कानून के जरिए रोक लगाई गई, हिन्दुस्तान को 70 साल क्यों लगे? क्या इसके लिए नरेंद्र मोदी का आना जरूरी था?

रविशंकर प्रसाद के अलावा बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा कि शाह बानो से लेकर शायरा बानो तक, दशकों तक मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक का दंश झेलती रहीं और समाज में सम्मान और समानता के हक़ से वंचित रखी गईं। 1 अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं को दिलाई इस कुप्रथा से मुक्ति।

वहीं केंद्र मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि तीन तलाक बिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक-मौलिक-लोकतान्त्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए ऐतिहासिक कदम साबित हुआ है।

बता दें कि साल 2019 में एक तीन तलाक बिल लाया गया और तीन तलाक को 1 अगस्त को गैर-कानूनी करार दे दिया गया था। इस साल एक अगस्त को ईद है इसलिए केंद्र सरकार और बीजेपी की तरफ से एक दिन पहले ही जश्न मनाया जा रहा है। सरकार द्वारा जो एक्ट पास किया गया था उसके मुताबिक, कोई भी मुस्लिम व्यक्ति अपनी पत्नी को बोलकर-लिखकर या किसी अन्य माध्यम से तीन तलाक नहीं दे सकता है। 

Tags:    

Similar News