सरकार ने BSNL उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी, 20 अप्रैल तक बंद नहीं किए जाएंगे प्रीपेड सिम

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि लोगों को 20 अप्रैल तक अपने परिजनों से जुड़े रहने के लिए सरकार की तरफ से ये निर्णय लिया गया है।;

Update: 2020-03-30 11:11 GMT

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी के बीच भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब 20 अप्रैल तक बीएसएनएल प्रीपेड सिम को बंद नहीं किया जाएगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा है कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के प्रीपेड सिम को 20 अप्रैल 2020 तक बंद नहीं किया जाएगा।

सिम की आउटगोइंग कॉल के लिए आज तक स्वचालित रूप से 10 रुपये का इन्सेंटिव प्रदान किया गया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है, ताकि गरीब लोग और जरूरतमंद लोग अपना काम चालू रखें।

सरकार ने इसलिए लिया फैसला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि लोगों को 20 अप्रैल तक अपने परिजनों से जुड़े रहने के लिए सरकार की तरफ से ये निर्णय लिया गया है।

ट्राइ ने इन कंपनियों को भी दिया निर्देश

बता दें कि इससे पहले TRAI ने अन्य पब्लिक टेलिकॉम कंपनियों को भी आदेश दिया था कि जिन प्रीपेड यूजर्स की वैलिडिटी लॉक डाउन के दौरान खत्म हो रही है उनकी वैलिडिटी को बढ़ा दिया जाए।

ट्राई (TRAI) ने Jio, Vodafone-Idea और Airtel को ये सुनिश्चित करने के लिए कहा कि ग्रहाकों को 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान बिना किसी बाधा के सेवा मिलती रहनी चाहिए। साथ ही यह भी कि यदि टेलिकॉम कंपनियों ने इसका पालन नहीं किया तो उचित कदम उठाया जाएगा।

Tags:    

Similar News