रविशंकर प्रसाद बोले हमारी सरकार ईमानदार है, तथ्यों के साथ भ्रष्टाचार का एक भी आरोप लगाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई

हमारी सरकार के 6 साल पूरे हो गए हैं और हम बहुत गर्व के साथ कहना चाहते हैं कि हमारी सरकार ईमानदारी से काम करती है। अब तक तथ्यों के साथ भ्रष्टाचार का एक भी आरोप लगाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई है।;

Update: 2020-08-18 09:08 GMT

पीएम केयर्स फंड पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बयान दिया है। समाचार ऐजेंसी एएनआई के मुताबिक, रविशंकर प्रसाद में कहा कि कोरोना की लड़ाई में पीएम केयर्स फंड से अब 3,100 करोड़ रुपये दिए गए हैं। जिसमें 2000 करोड़ सिर्फ वेंटिलेटर के लिए दिए गए हैं और 50,000 वेंटिलेटर पीएम केयर्स फंड द्वारा दिए गए पैसे से उपलब्ध कराए गए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार के 6 साल पूरे हो गए हैं और हम बहुत गर्व के साथ कहना चाहते हैं कि हमारी सरकार ईमानदारी से काम करती है। अब तक तथ्यों के साथ भ्रष्टाचार का एक भी आरोप लगाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई है।

बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट ने पीएम केयर्स फंड का पैसा ट्रांसफर करने को लेकर कोरोना राहत फंड मामले पर सुनवाई की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम केयर्स फंड मामले में जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता में हुई सुनवाई के दौरान कहा कि पीएम केयर्स फंड का पैसा एनडीआरएफ में एनडीआरएफ में पैसा ट्रांसफर करने का आदेश हम नहीं दे सकते। अभी फिलहाल में किसी भी नई राहत योजना की जरूरत भी नहीं है।

जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में पीएम केयर था मामले के खिलाफ सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन (सीपीआईएल) एनजीओ ने पिटीशन लगाई थी। कोर्ट ने इस मामले पर 27 जुलाई को फैसला सुरक्षित रख लिया था। 

Tags:    

Similar News