RBI ने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए 50 हजार करोड़ की विशेष नकदी सुविधा का किया ऐलान, जेपी नड्डा ने किया स्वागत

यूएस बेस्ड म्यूचुअल फंड हाउस फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने भारत में 6 डेट फंड्स को बंद कर दिए। जिसके बाद लोगों को म्यूचुअल फंड्स में लिक्विडिटी की समस्या होने का डर सता रहा था।;

Update: 2020-04-27 09:48 GMT

कोरोना वायरस महामारी (COVID-19) देश की अर्थव्यवस्था के लिए कई चुनौतियां लेकर आया है। इससे निपटने के लिए मोदी सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है। अब भारतीय रिजर्व बैंक (आईबीआई) ने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री पर लिक्विडिटी दबाव को कम करने के लिए 50 हजार करोड़ रुपए की लिक्विडिटी फैसिलिटी का ऐलान किया है।

बता दें कि यूएस बेस्ड म्यूचुअल फंड हाउस फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने भारत में 6 डेट फंड्स को बंद कर दिए। जिसके बाद लोगों को म्यूचुअल फंड्स में लिक्विडिटी की समस्या होने का डर सता रहा था। आरबीआई ने लोगों के इसी डर को देखते हुए म्‍यूचुअल फंड्स के लिए एक लोन योजना की घोषणा की है ताकि इंडस्ट्री में लिक्विडिटी का संकट न हो।

जेपी नड्डा ने आरबीआई की घोषणा का किया स्वागत

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भारतीय रिजर्व बैंक के ऐलान का स्वागत किया है। समाचार एडजेंसी एएनआई के मुताबिक, जेपी नड्डा ने कहा है कि कोविड-19 हमारी अर्थव्यवस्था के लिए कई चुनौतियां लेकर आया है।

इससे निपटने के लिए पीएम मोदी की सरकार ने कई फैसले लिए हैं। इसे आगे बढ़ाते हुए और छोटे निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए, म्युचुअल फंड के लिए आरबीआई ने 50 हजार करोड़ रुपये की विशेष लिक्विडिटी फैसिलिटी सुविधा का ऐलान किया है जिसका हम स्वागत करते हैं।


Tags:    

Similar News