आरबीआई TLTRO के जरिए डालेगा 1 लाख करोड़, सिस्टम में नगदी बनाये रखने की कोशिश

आरबीआई ने कहा अगले तीन साल में 1 लाख करोड रुपये का TLTRO ऑपरेशन चलायेगा। इसमें 25 हजार करोड़ रुपये पहले चरण का TLTRO हुआ। अगले चरण का ऑपरेशन 3 अप्रैल को होगा।;

Update: 2020-03-30 14:59 GMT

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को एक अन्य विकास में दूसरे लक्षित लॉन्ग टर्म रेपो ऑपरेशन का ऐलान किया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि वह पॉलिसी रेपो दर से जुड़ी एक फ्लोटिंग दर पर कुल 1 लाख करोड़ रुपये तक के लिए उचित आकार के तीन साल के टारगेट टर्म टारगेट की नीलामी आयोजित करेगा। 

मिली जानकारी के मुताबिक 25,000 करोड़ रुपये के लिए लक्षित लॉन्ग टर्म रेपो को 4 गुणा बढाकर 1 लाख करोड़ कर दिया गया है। इसकी ऑपरेशन की पहली 25000  करोड़ की किश्त 27 मार्च को संचालित (Conducted) की गई थी और 25,000 करोड़ रुपये की दूसरी टीएलटीआर 3 अप्रैल को संचालित की जाएगी। 

आरबीआई ने कहा कि इस सुविधा के तहत मिलने वाली धनराशिको ऑपरेशन की तिथि से 15 कार्य दिवसों के भीतर तैनात करना होगा। इस आशय की ऐलान को एक महीने के भीतर वित्तीय बाजार परिचालन विभाग (ईमेल) और पर्यवेक्षण विभाग (ईमेल) को प्रस्तुत करना होगा।

RBI ने कहा कि लक्षित लॉन्ग टर्म रेपो ऑपरेशन (TLTRO) पर ब्याज दर अस्थायी होगी और नीति दर से जुड़ी होगी। TLTRO के लिए अन्य परिचालन दिशानिर्देश LTROs के समान ही रहेंगे।

Tags:    

Similar News