RCP Singh Resigns: रामचंद्र प्रसाद सिंह ने भी मोदी कैबिनेट से दिया इस्तीफा, JDU कोटे से थे मंत्री

केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया तो वहीं मुख्तार अब्बास नकवी ने भी इस्तीफा दे दिया।;

Update: 2022-07-06 12:06 GMT

बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी (Senior BJP leader Mukhtar Abbas Naqvi) के साथ ही केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (Union Steel Minister RCP Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। आरसीपी सिंह जनता दल यूनाइटेड के कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री थे। 

सूत्रों ने बताया कि अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और स्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने अपना राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने से एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। यह पहली बार है जब सरकार में मौजूदा मंत्री संसद के दोनों सदनों से बाहर हुए हैं।

मोदी कैबिनेट से मिल गए थे संकेत

सूत्रों ने बताया कि एक दिन पहले ही पीएम मोदी ने कैबिनेट बैठक के दौरान नकवी और सिंह दोनों के कार्यकाल के दौरान देश में उनके योगदान के लिए सराहाना की थी। यह स्पष्ट सुझाव था कि ये इन दोनों की अंतिम कैबिनेट बैठक है।

आरसीपी सिंह के नाम पर जेडीयू ने नहीं लगाई थी मुहर

बता दें कि आरसीपी सिंह ने 7 जुलाई 2021 को मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली थी। जो बिहार में जेडीयू पार्टी के नेता हैं और एनडीए दल के सहयोगी हैं। खबर है कि बिहार में जेडीयू भी आरसीपी सिंह के कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी। हालांकि, हाल ही में राज्यसभा टिकट के लिए ऐलान किया था, जिसमें नीतीश कुमार ने राज्यसभा चुनाव के लिए आरसीपी सिंह के नाम से इनकार कर दिया था। 

Tags:    

Similar News