SC के वकीलों के पास आया रिकॉर्डेड कॉल, दिल्ली में जम्मू-कश्मीर का झंडा फहराने की दी धमकी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑटोमेटेड कॉल (automated call) के जरिए कहा गया है कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में जम्मू-कश्मीर का झंडा (Jammu Kashmir Flag) फहराया जाएगा।;
भारत में 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाएगा। इस मौके पर आतंकी नापाक साजिश रचने का काम कर रहे हैं। भारतीय सुरक्षाबल (Indian security forces) और एजेंसी भी अलर्ट पर हैं। इन सबके बीच आज सुबह सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को एक बार फिर से गुमनाम नंबर से एक ऑटोमेटेड कॉल आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऑटोमेटेड कॉल (automated call) के जरिए कहा गया है कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में जम्मू-कश्मीर का झंडा (Jammu Kashmir Flag) फहराया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के कुछ एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड (On Record) को किए गए कॉल में कॉलर ने खुद को इंडियन मुजाहिदीन (Indian Mujahideen) के सदस्य होने का दावा (Claimed) किया। उसने कहा कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 (Article 370) को निरस्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट उतना ही जिम्मेदार है जितना कि मोदी सरकार (Modi Govrnment) है।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट के वकीलों (lawyers) को अननॉन नंबर से कॉल आ चुकीं हैं। इसी महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को यूकेम और कनाडा से गुमनाम नंबरों से कॉल (Cell) आई थी। जिसमें पंजाब के हुसैनवाला फ्लाईओवर (Hussainwala Flyover) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा उल्लंघन (सुरक्षा उल्लंघन) की जिम्मेदारी ली गई थी। उस समय कॉल करने वाले ने 'सिख फॉर जस्टिस' का सदस्य होने का दावा किया था। तब सुप्रीम कोर्ट के जजों को एक गैर सरकारी संगठन 'लॉयर्स वॉयस' द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई नहीं करने की भी चेतावनी भी दी गई थी। लॉयर्स वॉयस ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा भंग की जांच की मांग की थी।