REET 2022: नीट में ब्रा और अब रीट एग्जाम में मंगलसूत्र-चूड़ियों से लेकर दुपट्टा तक उतरवाए, जानें क्या है पूरा मामला

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के दौरान महिला अभ्यर्थियों के अंडरगार्मेंट्स उतरवाने के बाद अब राजस्थान में रीट एग्जाम (REET Exam) को लेकर बवाल उठ गया है।;

Update: 2022-07-24 09:48 GMT

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के दौरान महिला अभ्यर्थियों के अंडरगार्मेंट्स उतरवाने के बाद अब राजस्थान में रीट एग्जाम (REET Exam) को लेकर बवाल उठ गया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से हाल ही में राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के दौरान पहले ही दिन नकल रोकने के लिए एग्जाम सेंटर के बाहर कई महिला अभ्यर्थियों को दुपट्टा हटाने के लिए कहा गया। इतना ही नहीं कई के सलवार के बटन तक काट दिए गए, साड़ियों में लगने वाली सेफ्टी पिन तक को हटाने के लिए कहा गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभ्यर्थियों ने कहा कि उनसे चुडिया उतरवाने के लिए कहा गया। जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस साल रीट एग्जाम के लिए राज्य के डूंगरपुर जिले में ज्यादा से ज्यादा 32 एग्जाम सेंटर बनाए गए। परीक्षार्थी सुबह 6 बजे से ही एग्जाम सेंटर पर पहुंच रहे थे। सबसे पहले परीक्षार्थियों ने एग्जाम सेंटर के बाहर अपने रूम नंबर के लिए रोल नंबर के साथ लिस्ट देखनी शुरू की। सुबह से ही सभी सेंटरों पर भारी पुलिसबल को तैनात कर दिया गया था। वहीं एग्जाम सेंटर पर प्रवेश परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने साढ़े 8 बजे पेपर देना शुरू किया। लेकिन उससे पहले सेंटर के बाहर सभी अभ्यर्थियों की चेकिंग की गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, सभी को परीक्षा हॉल में जाने से पहले लड़कों और लड़कियों को अलग-अलग लाइन बनाने के लिए कहा गया। सभी को व्यक्तिगत तौर पर चेक किया गया। इस दौरान कई महिला अभ्यर्थियों को दुपट्टा हटाने के लिए कहा गया। इतना ही नहीं उनसे मंगलसूत्र, चूडियां, कट स्लिप और बालों की क्लिप भी हटाने के लिए कहा गया। उन्हें अपनी चप्पल और जूते भी उतारने के लिए कहा गया।

यह मामला तब सामने आया है जब हाल ही में महिला मेडिकल छात्राओं ने नीट पीजी 2022 एग्जाम के दौरान निगरानी कर रहे स्टाफ पर अंडरगार्मेंट्स उतारने का आरोप लगाया। लगभग 100 महिला छात्राओं को अपमानित होना पड़ा। जब उन्हें कोल्लम एग्जाम सेंटर पर ब्रा उतरवाई और डिब्बे में फेंक दी।

Tags:    

Similar News