Delhi-NCR Air Pollution: दिवाली से पहले दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से बड़ी राहत, जानें आज का AQI
दिवाली से पहले दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के लोगों को प्रदूषण से बड़ी राहत मिली है। गुरुवार की रात लगातार हुई झमाझम बारिश ने कई जगहों पर AQI लेवल कम कर दिया है।;
Delhi NCR Pollution: दिवाली से पहले दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के लोगों को प्रदूषण से बड़ी राहत मिली है। गुरुवार की रात लगातार हुई झमाझम बारिश ने कई जगहों पर AQI का लेवल कम कर दिया है। खबरों की मानें तो बारिश के बाद AQI 400 से घटकर 100 से भी कम हो गया है। वहीं कई जगहों पर आज भी AQI 450 के पार ही है।
दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की रात बारिश हुई है। इससे मौसम में तो ठंडक देखने को मिली है। इसके साथ ही एक्यूआई में भी सुधार हुआ है। बारिश से एक्यूआई में बड़े पैमाने पर सुधार बताया जा रहा है। दिल्ली गुरुवार की रात वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार के मुकाबले 'अच्छी' श्रेणी में 100 से कम AQI दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर और आसपास के अन्य क्षेत्रों में शुक्रवार को भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि आज सुबह आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, धुंध के साथ हल्का कोहरा भी रहेगा। वहीं कई स्थानों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना है। आज का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 और 17 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है।
यहां पर 100 से भी कम है AQI
-मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में AQI 99
-नई दिल्ली अमेरिकी दूतावास 93
-पंजाबी बाग में AQI 91
-वहीं कनॉट प्लेस में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में भी सुधार हुआ और यह 'अच्छी' श्रेणी में 85 दर्ज किया गया।
दिल्ली सरकार कराएगी कृत्रिम बारिश
वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश कराने की तैयारी कर रही है। खबरों की मानें तो इसमें दिल्ली सरकार का करीब 13 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को शहर में कृत्रिम बारिश को लेकर मुख्य सचिव नरेश कुमार को निर्देश दिए है। इसमें कहा गया है कि वह आईआईटी कानपुर के साथ समन्वय कर एक प्रस्ताव तैयार करें और सुनवाई से पहले शपथ पत्र के माध्यम से इसे सुप्रीम कोर्ट में पेश करें। उन्हें 15 नवंबर तक केंद्र और यूपी सरकार से आवश्यक अनुमति के लिए अनुरोध करने का भी निर्देश दिया गया है। ताकि, पायलट अध्ययन का पहला चरण 20 और 21 नवंबर को 'कृत्रिम बारिश' से पहले किया जा सके।
ये भी पढ़ें - तेज रफ्तार कार ने 6 गाड़ियों को मारी टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, छह घायल |