राहत की खबर: स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए ताजा आंकड़े, देश के 199 जिलों में बीते 3 सप्ताह में कोरोना के मामलों में आई गिरावट

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्वाइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के 199 जिलों में बीते 3 सप्ताह में कोरोना के मामलों में कमी आई है।;

Update: 2021-05-18 13:41 GMT

भारत में कोरोना वायरस के दूसरे लहर के बीच कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्वाइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के 199 जिलों में बीते 3 सप्ताह में कोरोना के मामलों में कमी आई है। वहीं उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान 4,22,436 लोग ठीक हो गए हैं।

ज्वॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने मंगलवार को कहा कि दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले हम बेहतर हालात में हैं। देश की कुल आबादी का 1.8 फीसदी हिस्सा ही अब तक इस बीमारी से प्रभावित हुआ है। हम संक्रमण का प्रसार 2 फीसदी से कम आबादी में रोकने में सक्षम हैं।

वहीं दूसरी तरफ राहत की बात है कि देश के 199 जिलों में 85.6 फीसदी देश में कोरोना रिकवरी रेट है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 22 राज्य ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी 15 फीसदी से अधिक है। 5 फीसदी-15 फीसदी पजिटिविटी वाले 13 राज्य हैं। 1 राज्य में 5 फीसदी से कम पॉजिटिविटी है। दिल्ली में साप्ताहिक पॉजिटिविटि 25 फीसदी से घटकर 13.6 फीसदी हो गई है।

उन्होंने प्रेस उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आगे जानकारी देते हुए बताया कि 3 मई को देश में रिकवरी औसत 81.7 फीसदी थी। वह बढ़कर 85.6 फीसदी हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 4,22,436 लोग रिकवर हुए हैं, जो कि देश में अबतक की सबसे अधिक रिकवरी है।

लव अग्रवाल ने कहा कि 7 मई को देश में 4,14,000 के करीब मामले आए थे। पिछले 24 घंटे में 2,63,000 मामले आए हैं। पिछले 2 दिनों से नए मामले 3,00,000 से कम हो गए हैं। 7 मई को आए मामलों से आज के मामले 27 फीसदी कम हैं। केवल 69 फीसदी मामले 8 राज्यों में हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव आगे जानकारी देते हुए बताया कि केरल में 99,651 रिकवरी नोट की गई। हम रिकवरी में क्लियर पॉजिटिव ट्रेंड नोट कर रहे हैं और सक्रिय मामलों में भी कमी आ रही है। केवल 8 राज्य ही ऐसे हैं जहां प्रतिदिन 10,000 से अधिक मामले आ रहे हैं। 26 राज्य ऐसे हैं जहां रिकवरी प्रतिदिन रिपोर्ट होने वाले मामलों से अधिक है।

Tags:    

Similar News