राहत की खबर: भारत ने विदेश से 4,50,000 रेमडेसिविर मंगवाने का किया ऑर्डर, आज मिलेगी 75,000 शीशीयां
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में रेमडेसिविर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। अब खबर है कि सरकार ने विदेश से रेमडेसिविर मंगवाने के लिए ऑर्डर किया है।;
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में रेमडेसिविर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इस बीच इस दवा की कालाबाजारी भी खूब हो रही है और पुलिस माफियाओं को गिरफ्तार भी कर रहे है। अब खबर है कि सरकार ने विदेश से रेमडेसिविर मंगवाने के लिए ऑर्डर किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने अमेरिका और मिस्र की दवा कंपनियों से रेमडेसिविर इंजेक्शन की 4,50,000 शीशियों का ऑर्डर दिया है। जिसमें से 75,000 रेमडेसिविर आज आ जाएंगी।
सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि हमें उम्मीद है कि अगले एक से दो दिनों के अंदर देश में रेमडेसिविर दवा की बड़ी खेप भारत पहुंच जाएगी। गिलियड साइंसेज इंक यूएसए 75,000 से एक लाख शीशियों को भेज देगा। 15 मई से पहले या मिस्र में फार्मा कंपनी ईवा फार्मा लगभग 10,000 शीशियों की आपूर्ति करेगी। वहीं सरकार ने देश में रेमडेसिविर के उत्पादन क्षमता बढ़ा दिया है।
भारत में हर दिन कोरोना के लाखों नए मामले सामने आ रहे हैं और हर दिन एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,86654 नये मामले आए हैं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,87,54,984 पहुंच गई है। एक दिन में 3,501 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके के साथ देश में मौत का आकड़ा 2 लाख को पार कर गया है।