Result Goa Municipal Election 2021: गोवा निकाय चुनाव में जीत की तरफ दौड़ती BJP, 25 सीटों पर आगे

गोवा नगर निकाय चुनाव के परिणामों (Goa Municipal Election Result) के रुझान साफ हो चले हैं। ताजा आंकड़े बताते हैं कि पणजी की 30 सीटों में से 25 पर बीजेपी आगे है। अभी मतगणना जारी है।;

Update: 2021-03-22 10:09 GMT

Result Goa Municipal Election 2021: 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले ही गुजरात के बाद अब गोवा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कमल खिलता दिख रहा है। गोवा नगर निकाय चुनाव के परिणामों (Goa Municipal Election Result) के रुझान साफ हो चले हैं। ताजा आंकड़े बताते हैं कि पणजी की 30 सीटों में से 25 पर बीजेपी आगे है और 5 पर कांग्रेस ने बढ़ बनाए हुए हैं।

अभी खबर अपडेट की जा रही है...

मिली जानकारी के मुताबिक, पणजी की सीट मुख्य सीट है, जहां पर भाजपा का कब्जा दिख रहा है। गोवा की 6 नगर पालिकाओं, पणजी सिटी कॉर्पोरेशन, पंचायत वार्डों और एक जिला पंचायत सीट के लिए बीते शनिवार को मतदान हुआ था। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सीसीपी में सबसे अधिक 95 उम्मीदवार हैं। कर्चोरेम, पेरनेम, कानाकोना और वालपोई से चुनावी मैदान मे हैं। बीते शनिवार को कुल 3.10 लाख मतदाताओं ने वोट दिया था। कोविड-19 के खतरे के बीच लोगों ने मतदान किया और लगातार कोरोना के मामले तेजी से देखने को मिल रहे हैं।  

Tags:    

Similar News