Retail Inflation Data: त्योहारों पर महंगाई से राहत, अक्टूबर में 4.87 फीसदी रही खुदरा महंगाई दर
Retail Inflation October 2023: खुदरा महंगाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.87 फीसदी पर आ गई है।;
Retail Inflation October 2023: खुदरा महंगाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। जुलाई 2023 के बाद से लगातार तीसरे महीने अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.87 फीसदी पर आ गई है। वहीं, इससे पहले सितंबर में महंगाई दर 5.02 फीसदी रही थी।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति में मामूली गिरावट देखने को मिली थी। देश भर में सब्जियों के दामों में कमी के चलते ये गिरावट देखने को मिली है। भारत की खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में घटकर 6.83 प्रतिशत हो गई।
वहीं, इससे पहले खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में 7.44 प्रतिशत दर्ज की गई की। जुलाई खुदरा मुद्रास्फीति की तुलना में अगस्त में कम हुई, लेकिन यह अभी भी ऊंची बनी हुई है और भारतीय रिजर्व बैंक के 2-6 प्रतिशत के आरामदायक क्षेत्र से ऊपर है, जबकि अर्थशास्त्रियों ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) में वार्षिक परिवर्तन द्वारा मापी गई खुदरा मुद्रास्फीति में अगस्त में लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया था, आधिकारिक डेटा अब और भी कम आंकड़े का संकेत दे रहा है।
जून माह से खुदरा महंगाई में हुई बढ़ोतरी
खुदरा महंगाई दर में बड़ा उछाल देखने को मिला था। देश के कई राज्यों में टमाटर समेत खाने-पीने की चीजों के दामों में भारी उछाल के चलते जुलाई 2023 में खुदरा महंगाई (Retail Inflation) दर फिर से बढ़कर 7 फीसदी के पार पहुंच गई थी। सीपीआई इंफ्लेशन (CPI Inflation) में ये जून 2023 में 4.81 फीसदी रही थी, जो अब 7.4 फीसदी पहुंच गई थी। वहीं, शहरी इलाकों में खुदरा महंगाई दर 7.63 फीसदी रही थी। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में महंगाई दर 7.20 फीसदी रही।