Retail Inflation November 2023: खुदरा महंगाई में आया उछाल, नवंबर में 5.5 प्रतिशत पर पहुंचा आंकड़ा
Retail Inflation November 2023: जुलाई 2023 से चार महीने खुदरा महंगाई में लगातार गिरावट देखने के बाद नवंबर में तेजी आई है। नवंबर महीने में खुदरा महंगाई तेजी से बढ़कर 5.55 प्रतिशत हो गई।;
Retail Inflation November 2023: जुलाई 2023 से चार महीने खुदरा महंगाई में लगातार गिरावट देखने के बाद नवंबर में तेजी आई है। नवंबर महीने में खुदरा महंगाई तेजी से बढ़कर 5.55 प्रतिशत हो गई। इससे पहले अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 4.87 फीसदी पर आ गई थी। वहीं, इससे पहले सितंबर में महंगाई दर 5.02 फीसदी रही थी।
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर महीने में यह 5.55 प्रतिशत हो गई। खुदरा महंगाई दर में यह इजाफा खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के कारण हुआ है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति में मामूली गिरावट देखने को मिली थी। देश भर में सब्जियों के दामों में कमी के चलते ये गिरावट देखने को मिली थी। भारत की खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में घटकर 6.83 प्रतिशत हो गई थी। इसके बाद सितंबर में महंगाई दर 5.02 फीसदी और अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 4.87 फीसदी पर आ गई थी।
वहीं, इससे पहले खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में 7.44 प्रतिशत दर्ज की गई की। जुलाई खुदरा मुद्रास्फीति की तुलना में अगस्त में कम हुई, लेकिन यह अभी भी ऊंची बनी हुई है और भारतीय रिजर्व बैंक के 2-6 प्रतिशत के आरामदायक क्षेत्र से ऊपर है, जबकि अर्थशास्त्रियों ने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) में वार्षिक परिवर्तन द्वारा मापी गई खुदरा मुद्रास्फीति में अगस्त में लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया था, आधिकारिक डेटा अब और भी कम आंकड़े का संकेत दे रहा है।
जून माह से खुदरा महंगाई में हुई बढ़ोतरी
खुदरा महंगाई दर में बड़ा उछाल देखने को मिला था। देश के कई राज्यों में टमाटर समेत खाने-पीने की चीजों के दामों में भारी उछाल के चलते जुलाई 2023 में खुदरा महंगाई (Retail Inflation) दर फिर से बढ़कर 7 फीसदी के पार पहुंच गई थी। सीपीआई इंफ्लेशन (CPI Inflation) में ये जून 2023 में 4.81 फीसदी रही थी, जो अब 7.4 फीसदी पहुंच गई थी। वहीं, शहरी इलाकों में खुदरा महंगाई दर 7.63 फीसदी रही थी। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में महंगाई दर 7.20 फीसदी रही।
यह भी पढ़ें :- जेएनयू में प्रदर्शन और विवादित पोस्टर लगाने पर लगा बैन, छात्र संघ भड़का, कहा- नए आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द करें